लोगों की शिकायत पर खुद झोला उठाकर बाजार चल पड़े DM-SSP, फिर क्या हुआ?

लॉकडाउन के चलते बाजारों में लोगों हाहाकार मचा हुआ है

0

लॉकडाउन के चलते बाजारों में लोगों हाहाकार मचा हुआ है। जिला प्रशासन की लाख हिदायतों के बाद भी दुकानदार रोजमर्रा के सामानों की कालाबाजारी कर रहे हैं। दुकानों पर औने-पौने दामों पर सामान बेचे जा रहे हैं। varanasi dm ssp ऐसे में आम लोगों की परेशानियों को समझने के लिए वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भेष बदलकर बाजार में धमक पड़े। इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था।

झोला लेकर बाजार पहुंचे आलाधिकारी-

सुबह-सुबह जिले के दोनों आलाधिकारी हाथों में झोला लेकर अचानक चेतगंज इलाके में पहुंच गए। बिल्कुल आम इंसान की तरह। ना कोई सिक्योरिटी और ना ही कोई तामझाम। बस आम आदमी की तरह डीएम और एसएसपी बातें करते हुए चेतगंज के दलहट्टा और मंसाराम फाटक इलाके में पहुंच गए। दोनों ग्राहक बनकर अलग-अलग दुकानों पर गए और सामानों का भाव बाजार पूछा। इस दौरान कई दुकानों पर जिला प्रशासन की ओर से तय किये गए रेट से कहीं ज्यादे दाम पर आटा, दाल और चावल जैसी जरूरी सामान बेचे जा रहे थे।

varanasi dm ssp को नहीं पहचान पाए दुकानदार-

जिस वक्त दोनों आलाधिकारी बाजार का रिएलिटी चेक कर रहे थे, उस दौरान कोई भी दुकानदार उन्हें पहचान नहीं पाया। और ना ही उन्हें ये भनक लगी कि उनकी दुकान पर जिले के सबसे बड़े अधिकारी मौजूद हैं। रिएलिटी चेक के बाद पुलिस ने इन इलाकों के आधा दर्जन दुकानदारों को हिरासत में लेते हुए दुकानों को सीज की कार्रवाई की गई। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’

यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना का दूसरा मामला, शहर में मचा हड़कंप

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More