वाराणसी में कोरोना ने ली चौथी जान, बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर की हुई मौत

0

कोरोना धीरे-धीरे जानलेवा बनता जा रहा है। एक तरफ जहां ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है तो दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जि‍ले में कोरोना ने एक और जान ले ली है। बीएचयू के सुपर स्‍पेशि‍यलि‍टी वि‍भाग में एडमि‍ट कोरोना बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर की सोमवार को मौत हो गयी है।

अब तक हो चुकी है 4 मौत-

वाराणसी में कोरोना के चलते अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 3 ने तो पिछले एक हफ्ते के अंदर जान गंवाई है। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार शिवाला के रहने वाले पूर्व प्रोफेसर की 15 मई को मेडिकल रि‍पोर्ट आई, जिसके अनुसार वो कोरोना पॉजि‍टि‍व पाए गए। इसके बाद इन्‍हें बीएचयू अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। 80 वर्षीय कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज बीएचयू के आयुर्वेद वि‍भाग के रि‍टायर्ड प्रोफेसर थे।

सांस के मरीज थे पूर्व प्रोफेसर-

बीते 12 मई को सांस की समस्या होने के कारण इन्हें चेतमणि‍ चौराहा स्‍थि‍त उजाला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोबाइल टीम द्वारा वहीं पर इनका सैंपल लिया गया था। इससे पूर्व 16 मई को कोरोना पॉजि‍टि‍व रहे पूर्व पीसीएस अफसर के अलावा 14 मई को लल्‍लापुरा नि‍वासी एक महि‍ला मरीज की भी मौत हो चुकी है।

वहीं 3 अप्रैल को गंगापुर नि‍वासी दुकानदार की मौत भी कोरोना संक्रमण होने के बाद हो गयी थी। जि‍ले में कोरोना से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। अहम बात ये है कि‍ कोरोना संक्रमि‍त होने के बाद मृत सभी मरीज पहले से कि‍सी न कि‍सी बीमारी से जूझ रहे थे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना के 5 मामले सामने आने से सनसनी

यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More