वाराणसी में कोरोना के 5 मामले सामने आने से सनसनी

कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है।

0

कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को शहर में कोरोना के 5 मामले सामने आने से सनसनी फैल गया। कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का सबंध तब्लीगी जमात से है। फिलहाल सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: कोरोना साइड इफेक्ट : सारनाथ हुआ सूना, बाबा दरबार में भी बंदिश

निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे तीनों-

मरकज

बीएचयू से मिली रिपोर्ट में सभी में कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई। इनमें से 3 व्यक्ति क्रमशः मदन पुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व नक्की घाट निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति जमात में शामिल थे। इसके अलावा 2 अन्य शख्स ऐसे थे जिनके घर जमात में शामिल हुई 5 महिलाएं 2 दिनों तक रुकी हुई थी। सभी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘लॉकडाउन’ में भी जीजा का शव कार में लिये घूमता रहा शख्स

पूरे इलाके को किया जा रहा है सैनेटाइज

बनारस में कोरोना के चलते 4 हॉट स्पॉट बनाये गए है। लेकिन शुक्रवार को आये मामलों के बाद अब नक्खीघाट इलाके को भी हॉट स्पॉट के तौर पर घोषित कर दिया गया है।

varanasi corona

बनारस में अब तक कोरोना पॉजिटीव की संख्या 14 हुई।
इसमें 1 शख्स की मौत भी हो चुकी है
कोरोना पॉजिटीव के 5 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
कोरोना के चलते बनारस के 4 इलाके पहले से हॉट स्पॉट के तौर पर घोषित है।
मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर इलाके को किया गया है सीज।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’

यह भी पढ़ें: वाराणसी में ‘कोरोना वॉरियर’ की पिटाई, पुलिसवालों पर आरोप

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More