बनारस में जारी है ‘ऑपरेशन बुलेट’ | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी- 1

बनारस में जारी है ‘ऑपरेशन बुलेट’
युवक का काटा 21300 रुपए का चालान
एसपी ट्रैफिक ने कार्रवाई को बताया वाजिब

वीओ–बनारस पुलिस पिछले एक हफ्ते से ऑपरेशन बुलेट चला रही है। इसके तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर बुलेट की चेकिंग की जाती है। खासतौर से साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ करने वाले बुलेट चालक पुलिस के निशाने पर रहते हैं। लहरतारा के रहने वाले बुलेट चालक आकाश गुप्ता ऐसे ही लोगों में शामिल हैं। पिछले दिनों पुलिस ने उनकी बुलेट का 21300 रुपए का चालान काट दिया। हालांकि आकाश का दावा है कि उनके पास गाड़ी के सभी कागजात उपलब्ध है। बावजूद इसके पुलिस ने चालान काटा। दूसरी ओर मामले पर सफाई देते हुए एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने कार्रवाई सही की गई है। एसपी के मुताबिक जिस वक्त आकाश गुप्ता की गाड़ी पकड़ी गई, उनके पास गाड़ी के कागजात नहीं थे। ऊपर से पकड़े जाने पर वह धौंस दिखा रहे थे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर गाड़ी के कागजात दिखा दिए तो सामान्य कार्रवाई होगी।

बाइट- आकाश गुप्ता, बुलेट चालक
बाइट- श्रवण कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक

स्टोरी- 2

शहर में चलाया गया जबरदस्त चेकिंग अभियान
संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने चलाया अभियान
सैकड़ों लोगों का काटा गया चालान

वीओ–कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर सोमवार को पूर्ण बंदी के दौरान भी कई लोग अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों से बेवजह बाहर निकलते दिखाई दिये। ऐसे लोगों को सबक सिखाने और नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद दिखी। पुलिस द्वारा बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा साथ ही गाड़ियों का चालान भी काटा जा रहा है। अभियान के तहत शहर के अलग-अलग में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बेवजह सड़कों पर नियमों की अनदेखी करके निकल रहे लोगों को रोका गया। साथ ही कई वाहन स्वामियों का चालान काटा गया। इसी क्रम में लहुराबीर चौराहे पर भी पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से लोगों को बताया जा रहा है कि डीएम के आदेशानुसार आज भी वाराणसी में पूर्णतः बंदी है। एसआई श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ बिना किसी जरुरी कार्य के बाहर निकलने वालों और बिना मास्क के बाहर निकलने वालों का चालान काटते हुए आपदा प्रतिबंध एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।

स्टोरी- 3

बड़ागांव पुलिसिया उत्पीड़न के मामले में सामने आया नया मोड़
पीड़ित की डीएसपी बहन का ऑडियो हुआ वायरल
कार्रवाई के एवज में महिला DSP ने दी थी घूस की पेशकश

वीओ–बड़ागांव में खेत के मेड़ को लेकर किसान की निर्मम पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। तो वहीं घटना को लेकर वायरल हो रहे ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। अभी तक इस घटना में सिर्फ पुलिसवाले ही दोषी बताए जा रहे थे लेकिन वायरल ऑडियो ने पीड़ित किसान के परिजनों को भी कठघरे में ला दिया है। वायरल ऑडियो में पीड़ित किसान की बहन स्थानीय पुलिसवाले को कार्रवाई करने के एवज में घूस की पेशकश कर रही हैं। बड़ागांव के करोमा गांव निवासी किसान गुड्डू उर्फ लक्ष्मीकांत ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहा था। उसी दौरान पड़ोसी शिवशंकर यादव के खेत की मेड़ कट गई। इस बात को लेकर दोनों में वाद विवाद होने लगा और शिवशंकर ने फोन करके पुलिस बुला लिया। पीड़ित के अनुसार थाने के अंदर दो दरोगा और एक सिपाही ने उसे जमकर पीटा है। इस मामले में पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर एसएसपी ने दो पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल पीड़ित लक्ष्मीकांत की बहन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। लक्ष्मीकांत की बहन सुमन यादव कस्टम विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद उन्होंने डायल 112 के एक कॉन्टेबल को फोन किया। सुमन ने कॉन्टेबल को कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने घूस की पेशकश भी की।

स्टोरी- 4

अफवाहों के बीच सावन के चौथे सोमवार को खुला बाबा विश्वनाथ का दरबार
सुबह से मंदिर के बाहर लगी थी भक्तों की लाइन
बाबा का किया गया रुद्राक्ष श्रृंगार

वीओ–सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ दरबार को विशेष रूप से सजाया गया है। रुद्राक्ष के दाने से बाबा की झांकी सजाई गई है। इसके बाद विधिवत रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। धार्मिक नगरी काशी में श्री काशी विश्वनाथ को जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भक्त उमड़ पड़े। सरकार की ओर जारी की गई गाइडलाइन का मंदिर प्रशासन ने पालन करते हुए हर आने वाले श्रद्धालु की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने को लेकर रविवार की शाम तक उहापोह की स्थिति बनी थी। इसके पीछे जिला प्रशासन का नया आदेश है। इस आदेश के मुताबिक सोमवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया। मन्दिर खोलने पर देर शाम तक जिला प्रशासन और मन्दिर प्रशासन में बातचीत चलती रही। हालांकि बाद में लोगों की भावनाओं को देखते हुये मन्दिर खोलने का निर्णय लिया गया।
बाइट- श्रद्घालु
बाइट- श्रद्घालु

स्टोरी- 5

वाराणसी में दिखा राजस्थान के सियासी हंगामे का असर
जिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन
बीएसपी पर लगाए गंभीर आरोप

वीओ–वाराणसी में जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा के गजोखर गांव में भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन किया। राजीव कुमार उर्फ राजू राम ने कहा कि राजस्थान में गहलोत कांग्रेस सरकार को भाजपा के लोग गिराने के लिए विधायकों को खरीद रहे हैं। घर को बिगाड़ने का काम केवल बीजेपी के ही लोग कर सकते हैं। उसका साथ देने के लिए हमारे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी अपने छह विधायकों को भाजपा का समर्थन देने के लिए एलान किया है। इसका दलित समाज के लोग पुरजोर विरोध करते हैं। आज मायावती ने भाजपा को समर्थन देकर यह साबित कर दी है कि बीएसपी अब बीजेपी के हाथों की कठपुतली बन चुकी है।

यह भी पढ़ें: काशी की बिटिया ने बनाई ‘हाइटेक राखी’, मुसीबत आने पर भाई को करेगी अलर्ट

यह भी पढ़ें: बुलेट की क्यों ‘दुश्मन’ बन गई है बनारस पुलिस, युवक का काटा 21 हजार का चालान

यह भी पढ़ें: मीडिया के सामने आया गैंगस्टर विकास दुबे का ‘खजांची’ जय बाजपेयी, उजागर किया काली कमाई का सच!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More