CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, चौराहों पर लगे पोस्टर

0

वाराणसी में सीएए का विरोध करना प्रदर्शनकारियों को भारी पड़ रहा है। गुरुवार को बेनियाबाग में प्रदर्शन के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए 32 नामजद और 500 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

चौराहों पर लगे पोस्टर-

जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी गुरुवार को चौक थाना अंतर्गत बेनियाबाग क्षेत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया था। इस मामले में चौक पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 188, 114, 120(B), 332, 353 व 7 सीएल एक्ट के तहत 32 नामजद प्रदर्शनकारियों समेत 400-500 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। साथ ही 19 लोगों को चिन्हित कर उनके पोस्टर जारी कर दिए गए है। जिनका पता बताने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए उन्हें 5000 का इनाम दिए जाने की घोषणा भी की गई है।

लग सकता है रासुका-

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को ही कह दिया था कि प्रदर्शन के पीछे साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोप साबित हुआ तो रासुका के तहत भी कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ने बताया कि अन्य अज्ञात अभियुक्तों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है। चिन्हित करने के उपरान्त गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने दिए CAA में बदलाव के संकेत, कहा-सरकार ने मांगे हैं सुझाव

यह भी पढ़ें: पुरखों की कब्र पर जाकर कांग्रेसी नेता ने मांगे भारतीय होने के सबूत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More