UP कैबिनेट की बैठक में इन छह प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस दौरान छह प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी-:

यूपी सीएम योगी आदित्यना​थ की अध्यक्षता में आज हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार के प्रिंटिंग के कार्यों को ई-ट्रेंडिंग के माध्यम से निजी प्रिंटिंग कंपनियों को दिए जाने पर मंज़ूरी प्रदान की गयी है लेकिन गुणवत्ता व दाम के आधार पर सरकारी प्रिंटिंग कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यूपी कैबिनेट ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की धनराशि सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में दिए जाने को मंज़ूरी प्रदान की है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ा प्रस्ताव पास, बैंकों से वित्त पोषण का प्रस्ताव पास हुआ। 12 हजार करोड़ का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट। 1 हजार करोड़ कारपोरेशन बैंक से मिलेगा। 2 हजार करोड़ के कर्ज प्रस्ताव को मंजूरी।

धारा 102, 115 में संशोधन प्रस्ताव पास, सिविल प्रक्रिया सुलह मध्यस्ता की धाराएं । धारा 102 में 25 लाख से 50 लाख का प्रस्ताव। 115 में 5 लाख को बढ़ाकर 25 लाख किया गया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी, कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की धनराशि को सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजने का प्रस्ताव पास हुआ।

यह भी पढ़ें: वृक्षारोपण कार्यक्रम के हरी झंडी, 15 अगस्त को लगाए जाएंगे 22 करोड़ पौधे

यह भी पढ़ें: कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे सीएम योगी, कानून व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More