यूपी लोकसभा चुनाव: जानें किस जिले में कब मतदान, किसका पलड़ा भारी 

0

उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक सीटों वाला राज्य है, जहां कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। चरण वार आपके जिले में किस तारीख को मतदान किया जाएगा और किस दल का पलड़ा भारी रहेगा, सारी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी।

जानें उत्तर प्रदेश में किस चरण में किन जिलों में होंगे चुनाव

लोकसभा चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ने एलान कर दिया हैं। चुनाव सात चरणों में होंगा, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होगा। वहीं मतगणना 23 मई को हो जायेगी।

प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 80 है। प्रदेश के पूर्व क्षेत्र में कुल सीटों की संख्या 40 है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 39 है।

पहला चरण

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद,गौतम बुद्ध नगर।

दूसरा चरण

नगिना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सिकरी।

Also Read : बिहार लोकसभा चुनाव: आपके क्षेत्र में कब मतदान, किसकी जीत-किसकी हार

तीसरा चरण

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुर, एटा, बदायूं, आवलां, बरेली, पीलीभीत

चौथा चरण

शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर,जालौन, झांसी, हमीरपुर

पांचवां चरण

धनौरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा

छठां चरण

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फुलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकनगर, श्रावस्ती, डमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवां चरण

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रार्बट्सगंज

यूपी में किसको कितनी सीटें?

पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा को यूपी में सबसे ज्यादा सीटें मिली थी, इस बार महागठबंधन का असर देखने को मिल सकता है, सर्वे ने मुताबिक़ भाजपा और अन्य दलों के साथ एनडीए को 80 में से 29 सीटें मिल सकती हैं, वहीं महागठबंधन को 47 सीटें और यूपीए को चार सीटें मिलने की सम्भावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More