मुख्यमंत्री का निर्देश, ऐसे अफसरों को मत बनाओ थानेदार

0

उत्तर प्रदेश में चल रहे पुलिस वीक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि, उन पुलिस कर्मियों को थानेदार न बनाया जाए जो जिनपर किसी तरह का कोई आरोप लगा हो। सीएम योगी ने कहा कि, दागी छवि वाले पुलिस अफसरों को थाने का चार्ज कतई न दिया जाए।

क्योंकि ऐसे अफसर जब बड़े पद पा जाते हैं तो जमकर बंदरबाट करने में लग जाते हैं। ऐसे अफसर न सिर्फ माहौल खराब करते हैं बल्कि पुलिस और जनता के बीच की दूरियां बढ़ाते हैं जिससे जनता का विश्वास पुलिस से उठता है। जहां एकतरफ पुलिस कर्मियों की जमकर तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ लापरवाह और भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को नसीहत दी।

POLICE WEEEK

भ्रष्ट पुलिस अफसरों को न बनाया जाए थानेदार

पुलिस वीक के कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी 100 के मुख्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यूपी पुलिस की जमकर तारीफ की तो दूसरी तरफ भ्रष्ट अफसरों को जमकर लताड़ लगाई।

Also Read :  मोदी सरकार ने दी गगनयान प्रॉजेक्ट को मंजूरी

सीएम ने कहा कि, दागी पुलिस कर्मियों को थानेदार का पद नहीं दिया जाना। क्योंकि ऐसे अफसर सिर्फ पुलिस की छवि खराब करते हैं। जनता के अंदर से पुलिस के मान-सम्मान को भी खत्म करने का काम करते हैं।

उत्तर प्रदेश देश के सबसे सुरक्षित प्रदेशों की श्रेणी में खड़ा है

प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने कहा कि, पहले यूपी में रहने वाला आजमी सोचता था कि, क्या यूपी में कभी कानून-व्यवस्था सही हो पाएगी ? लेकिन यूपी पुलिस ने ऐसा कर दिखाया और आज के समय में उत्तर प्रदेश देश के सबसे सुरक्षित प्रदेशों की श्रेणी में खड़ा है। आज सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

कार्यक्रम में पुलिस को संबोधित करते हुए आगे सीएम योगी ने कहा कि, आज प्रदेश में पांच लाख करोड़ का निवेश किया जा रहा है। जिसका श्रेय यूपी पुलिस को जाता है। इसलिए मैं यूपी पुलिस और सभी जांच एजेंसियों का धन्यवाद करता हूं।

सीएम योगी ने न सिर्फ वर्तमान की कानून-व्यवस्था को बेहतर बताया बल्कि, पूर्व की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि, डेढ़ साल पहले अपराध के मामले में यूपी का बुरा हाल था लेकिन भाजपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश जनता को सुरक्षित वातारण का माहौल दिया है और इस वातावरण को छोटा आदमी हो या बड़ा आदमी सबने महसूस किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More