KBC में गंगा किनारे वाली उषा यादव ने बढ़ाया यूपी का मान, बधाई देने वालों का लगा तांता   

0

यदि कोई व्यक्ति पढ़ने में रूचि रखता है , विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञानार्जन करने कि लालसा रखता है तो KBC जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना लगभग हर व्यक्ति का सपना होता है। यदि आप KBC की हॉट सीट पर पहुंचते हैं तो वहां मात्र कुछ सवालों के जवाब देकर आप अच्छी खासी धनराशि जीत सकते हैं।

जीतीं 25 लाख का जीता इनाम 

ऐसा ही सपना सजोने वाली उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद की निवासी उषा यादव KBC कि हॉट सीट पर पहुंची और न सिर्फ पहुंची अपितु अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 12 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपए कि धनराशि जीतीं।

कार्यक्रम के प्रसारण के पहले केबीसी मे हुई जीत को लेकर उषा यादव ने कहा कि हॉट सीट पर पहुंचने के बाद अमिताभ जी ने प्रयागराज के आन-बान-शान की बात कह कर हमें इम्तिहान में डाल दिया और मैंने जितने सवालों का जवाब दिया है, उससे निश्चित ही प्रयागराज की शान बढ़ी  है।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसाई लाठियां, वीडियो वायरल

बधाई देने वालों का लगा तांता 

सोमवार देर शाम उषा को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने उषा को फोन कर बधाई दी। इसके अलावा उरूवा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख आरती गौतम, भाजपा नेता सुशील मिश्रा, समाजसेवी नीरज यादव आदि लोगों ने प्रयागराज का गौरव बढ़ाने के लिये उषा को बधाई दी।

इस दौरान उषा ने बताया कि उन्होंने टीईटी की परीक्षा पास की है। मेरे मन में हमेशा से यह रहा कि कुछ ऐसा करूं कि मेरा और परिवार का नाम रोशन हो। पति बहुत पहले से केबीसी के लिए प्रयास कर रहे थे। पहले मेरे पास एंड्रायड फोन नहीं था लेकिन फोन मिलने के बाद पति ने मुझसे भी प्रयास करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें : यूके जाकर मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं देना होगा ये एग्जाम

कराया पंजीकरण 

मैंने कोशिश शुरू करते हुए इसके लिए पंजीकरण कराया। फिर लखनऊ में मेरा ऑडिशन हुआ। वहां सफल होने के बाद मुंबई में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रोग्राम में बाजी मारकर हॉट सीट तक पहुंची। सामने मेरे पति के साथ मेरा बच्चा और मेरे ससुर जी भी थे। पति सहित पूरे परिवार का सहयोग न होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच सकती थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More