संयुक्त राष्ट्र : कोविड-19 महामारी के बीच अरब क्षेत्र में घरेलू हिंसा बढ़ी

महिलाओं व लड़कियों को घरेलू हिंसा और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा

0

United Nations ने कहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अरब क्षेत्र में महिलाओं व लड़कियों को घरेलू हिंसा और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी स्थिति और खराब हो गई है।
United Nations की इकोनॉमी एंड सोशल कमीशन फॉर वेस्टर्न एशिया (ईएससीडब्ल्यूए) की एक नई पॉलिसी ब्रिफ में इस बात की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : PM ने नॉन-हॉटस्पॉट क्षेत्रों में धीरे-धीरे विभागों को खोलने का कहा

विश्व भर में घरेलू हिंसा में वृद्धि

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने United Nations की ईएससीडब्ल्यूए की एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी रोला दशति के सोमवार के बयान के हवाले से कहा, “वर्तमान में जारी लॉकडाउन के बीच विश्व और अरब क्षेत्र में घरेलू हिंसा में वृद्धि हुई है।”

क्वारंटाइन, आर्थिक तनाव, खाद्य असुरक्षा भी कारण

उन्होंने कहा, “ऐसा माना जा रहा है कि लागू लॉकडाउन में जारी क्वारंटाइन, आर्थिक तनाव, खाद्य असुरक्षा और वायरस (कोविड-19) के संपर्क में आने की आशंका के कारण महिलाओं के साथ हिंसा की घटना में तेजी देखने को मिल रही है।”

यह भी पढ़ें : बांदा: मरकज से लौटे कोरोना मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव

महिला को महामारी के दौरान मदद मांगने में मुश्किल

दशति ने कहा, “हिंसाग्रस्त क्षेत्र में महिला को महामारी के दौरान मदद मांगने में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।”

United Nations की ईएससीडब्ल्यूए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संकटों के समय में घरों में भोजन और पोषण वितरण हमेशा न्यायसंगत नहीं होता है। महिलाओं और लड़कियों को भोजन की खपत की गुणवत्ता और मात्रा को कम करने को कहा जाता है।

हेनरी किसिंगर : कोविड-19 से वैश्विक परिस्थिति में हमेशा के लिए बदलाव आ जाएगा

पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री Henry Kissinger ने हाल में कहा कि कोविड-19 के दुनिया भर में फैलाव होने से वैश्विक परिस्थिति में हमेशा के लिए बदलाव आ जाएगा।

उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा कि वर्तमान में अमेरिका में लोकमत अलग-अलग हैं, अभूतपूर्व विश्वव्यापी बड़ी मुश्किल को दूर करने के लिए एक कारगर और दूरगामी दृष्टि वाली सरकार की आवश्यकता है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More