‘टाइगर जिंदा है’ मूवी ने कई विवादों को जिन्दा किया

0

अभिनेता सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज होने के साथ ही विरोध भी तेज हो गया है। सिनेमा हॉल में तोड़-फोड़ के साथ पोस्टर-बैनर फाड़ डाले। सलमान खान का पुतला फूंका। सलमान खान पर जातिगत शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने शॉ रद्द करने की मांग की है। वही वाल्मीकि समाज के संगठनों ने एकजुट होकर फ़िल्म टाइगर ज़िंदा है का किया विरोध,फ़िल्म अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्शन, जाती पर कटाक्ष करने से आक्रोश में वाल्मीकि समाज,फ़िल्म टाईगर ज़िंदा है को बेन करने की कर रहे मांग,कार्यवाही न होने पर आंदोलन के दी चेतावनी,कोतवाली सदर क्षेत्र के तलाव चौक पर वाल्मीकि समाज ने फूंका पुतला।

Also Read: 2G स्पेक्ट्रम से जुड़े दस्तावेज को मिटाना चाहता है दाऊद !

देखिए वीडियो:

https://youtu.be/pxZS1nPJY68

शूटिंग के दौरान सलमान  ने वाल्मीक समाज को लेकर कोई असभ्य बोला

जानकारी के मुताबिक फिल्म टाइगर जिन्दा है की सूटिंग के दौरान सलमान  खान ने वाल्मीक समाज को लेकर कोई अशभ्य भाषा का प्रयोग किया था ऐसा बाल्मीक  समाज के लोगो ने आरोप लगते हुए शहर भर में फिल्म के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और तलब चौराहे पर पहुंचकर पुतला दहन किया है। वाल्मीयक समाज के लखन चर्टर्जी का कहना है कि सलमान खान के ऊपर रासूका और हरिजन एक्ट की कार्यबाही होनी चाहिए।

Also Read:  IND SL : रोहित ने दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा, 43 गेंदों में 118 रन बनाए

देखिए वीडियो:

https://youtu.be/uPwWyW_imHw

 

कई जगह प्रदर्शन और विरोध जारी

वाल्मिकी समाज ने आज जयपुर के प्रख्यात सिनेमा हाल राजमंदिर, अंकुर, पारस सहित कई जगह प्रदर्शन किया और अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने जयपुर के अंकुर सिनेमा घर में तोड़-फोड़ की और राजमंदिर सहित विभिन्न सिनेमाघर पहुंचकर पोस्टर-बैनर फाड़ डाले। प्रदर्शनकारियों ने सलमान खान पर कार्रवाई करने की मांग की। सलमान खान हाय-हाय के नारे भी लगाए गए। इधर, कोटा के आकाश मॉल में भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़-फोड़ की है, वहीं बीकानेर से भी वहां के सिनेमा घरों में तोड़-फोड़ करने की सूचना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More