‘गर्लफ्रेंड’ की तलाश में दो हजार किलोमीटर पैदल चलकर आया बाघ

0

भारतीय वन अधिकारी (IFS) परवीन कस्वान ने हाल ही में ट्विटर पर एक साथी की तलाश में 2000 किमी तक पैदल चलने वाले बाघ की कहानी साझा की है।

लोग बोले- ‘Tinder पर ढूंढो…’

भारत में ‘गर्लफ्रेंड’ की तलाश में 2 हजार किलोमीटर पैदल चला बाघ। हम सभी जानते हैं कि पक्षी और जानवर पलायन करते हैं। मौसम परिवर्तन के दौरान, एक जगह की तलाश और साथी की तलाश को ढूंढते हैं। भारतीय वन अधिकारी (IFS) परवीन कस्वान ने हाल ही में ट्विटर पर एक साथी की तलाश में 2000 किमी तक पैदल चलने वाले बाघ की कहानी साझा की।

उन्होंने मैप के साथ बाघ की तस्वीरें साझा कीं। कासवान ने लिखा, “ये बाघ काफी पैदल चलने के बाद ज्ञानगंगा जंगल में बस गया है। उसने नहरों, खेतों, जंगलों, सड़कों से गुजरते हुए 2 हजार किलोमीटर तक का सफर तय किया। वो दिन में आराम करता था और रात को घूमता था। उसकी निरंतर निगरानी की जा रही थी।”

बाघ के मूवमेंट को कैसे मैप किया

प्रवीण ने यह भी लिखा कि उन्होंने बाघ के मूवमेंट को कैसे मैप किया। उनके ट्वीट में लिखा, “मार्च 2019 में बाघ को रेडियो-टैग किया गया था। इसलिए आप समय अवधि की गणना कर सकते हैं। ट्रैकिंग वीएचएफ रेडियो और जीपीएस ट्रैकर्स द्वारा की जाती है।”

अजब-गजब कमेंट्स किए

लोगों ने इस स्टोरी को पढ़ा और अजग-गजब कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, वो कितनी खुशकिस्मत बाघिन होगी, जिसको ऐसा बाघ मिलेगा। सोचिए उसके लिए वो 2 हजार किलोमीटर तक पैदल चला। मिलेगा तो कितना प्यार देगा।” एक यूजर ने लिखा, ”हम इंसानों के पास जैसे टिंडर होता है वैसे ही बाघों के पास भी होना चाहिए। फिर उनको इतना नहीं चलना पड़ेगा।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More