वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता, शुरु हुई खास ट्रेन

0

सर्दियों के दौरान दिल्ली से वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली जंक्शन/आनंद विहार टर्मिनल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन कुल 22 फेरे लगाएगी।

04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जं वीकली स्पेशल (8 फेरे) लगाएगी। 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जं वीकली स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2019 तक हर रविवार को चलेगी।

Also Read :  भगवान हनुमान की जाति पर घमासान, अपर्णा यादव बोली…

यह ट्रेन कटरा से रात 9 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 04609 बनकर 24 दिसंबर से 14 जनवरी 2019 तक हर मंडे चलेगी। दिल्ली जंक्शन से यह शाम 06:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:05 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

बता दें कि पिछले कुछ समय से रेलवे ने वैष्णो देवी के लिए कई ट्रेन चलाई हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पिछले साल भी नए साल के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More