सीडी कांड का खुलासा करने वाले थे हार्दिक ,जनसभा कैंसल

0

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के नेता हार्दिक पटेल की गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाली जनसभा को वहां के डीएम ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। माना जा रहा था कि हार्दिक पटेल इस जनसभा में सेक्स सीडी कांड पर बड़ा खुलासा कर सकते थे। हार्दिक पटेल ने खुद ट्वीट कर जनसभा की अनुमति रद्द होने की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधीनगर के डीएम ने बीजेपी के दबाव में आकर उनकी जनसभा को कैंसल किया है।
also read : फिल्म बनाने जा रहे हैं रवीश कुमार, ये होंगे खलनायक…
हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, आचार संहिता लगने के बाद भी सत्ता का हुकुम चलता है? आज मेरी गांधीनगर में जनसभा है। कलेक्टर ने जनसभा की इजाज़त दी थी, लेकिन भाजपा के दबाव से जनसभा की इजाज़त कैंसल कर दी। SRP से लेकर पुलिस को भी मैदान में उतार दिया है। आज की जनसभा में हज़ारों की तादाद में जनता आने वाली है।’ बताया जा रहा था कि एक के बाद एक कई कथित सेक्स सीडी आने के बाद हार्दिक पटेल इस रैली में इसका जवाब दे सकते थे।
श्रीराम कह गये सिया से, ऐसा कलयुग आएगा…
गुजरात की सियासत में भूचाल लाने वाले इस सीडी कांड पर अब हार्दिक पटेल पूरी तरह से हल्ला बोलने की तैयारी में हैं। ऐसे में गुजरात चुनाव के लिहाज से गांधीनगर में होने वाली रैली बेहद अहम मानी जा रही थी। इससे पहले हार्दिक पटेल ने गुरुवार को ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला था। हार्दिक ने अपने ट्वीट में एक कविता की तर्ज पर लिखा, ‘श्रीराम कह गये सिया से, ऐसा कलियुग आएगा। गोडसे का मंदिर बनेगा, तंबू में राम विराजा जाएगा।
also read: मॉडल ने पति पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, FIR दर्ज
मार ना सका एक अंग्रेज को, वो गांधी मार के हिंदू कहलाएगा। जो निभा ना सका पत्नी से, दूसरों की सीडी बनवाएगा। बांटेगा हिंदू को मुस्लिम से, दलित को भी खा जाएगा। गाय को कहकर अपनी मां, उसका मांस तक बेच खाएगा।’ इस ट्वीट में हार्दिक ने बीजेपी के राम मंदिर के मुद्दे से लेकर गोरक्षा तक को जोड़ा और सीडी कांड का जिक्र भी किया। हार्दिक ने पहले भी सीडी कांड को लेकर ट्वीट किया था कि, ‘गुजरात की जनता 22 साल के लड़के की नहीं, 22 साल में हुए विकास की सीडी देखना चाहती है।
कांग्रेस से भी उनकी बात नहीं बन पा रही है
‘ हार्दिक भले ही अब तक बीजेपी पर निशाना साध रहे हों लेकिन चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ उनकी मुश्किल भी बढ़ती जा रही है। एक ओर बीजेपी से उनकी दूरी बनी हुई है तो दूसरी ओर कांग्रेस से भी उनकी बात नहीं बन पा रही है। पाटीदारों को आरक्षण देने के प्रस्तावित फॉर्म्युले को अंतिम रूप देने के लिए हार्दिक पटेल की अगुआई वाले PAAS और कांग्रेस के बीच शुक्रवार को दिल्ली में अहम बैठक होनी थी। लेकिन कांग्रेस नेताओं द्वारा ‘नंजरअंदाज’ किए जाने से नाराज पटेल नेताओं ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा है कि इस समयसीमा के भीतर अपना रुख साफ कीजिए नहीं तो हम आपके विरोध में उतरेंगे।
(साभार –  एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More