आतंकी संगठनों के निशाने पर मोदी, शाह और डोभाल!

0

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले से बौखलाए आतंकी संगठन जैश-ए-संगठन ने अब बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत तीस बड़े शहरों पर हमले की धमकी दी है।

जैश ए मोहम्मद ने धमकी 30 बड़े शहरों पर आतंकी हमले की धमकी दी है जिसमें जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर, लखनऊ शामिल है।

हवाई अड्डे पर भी आतंकी हमले की धमकी-

बात दें कि जैश-ए-मोहम्मद का धमकी भरा पत्र ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) लखनऊ को आया है। 4 हवाई अड्डे पर भी आतंकी हमले की धमकी दी गई है।

इसके अलावा आतंकियों के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी हैं।

तिलमिलाए हुए हैं आतंकवादी-

खुफिया एजेंसियों को शक है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने से तिलमिलाए आतंकवादी किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

धमकी भरे पत्र में लिखा है हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम भारत की सरकार के होश उड़ा देंगे। हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। चारों तरफ खून ही खून नजर आएगा।

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी, मारा गया पुलवामा हमले का साजिशकर्ता

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने ‘ग्लोबल टेररिस्ट मसूद अजहर’ को किया रिहा!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More