अर्जुन अवॉर्ड के लिए अंकिता, शरण के नाम की सिफारिश

Tennis टीम के पूर्व कोच नंदन बल के नाम की सिफारिश ध्यानचंद पुरस्कार के लिए

0
नई दिल्ली : अखिल भारतीय Tennis संघ (एआईटीए) एशियाई खेलों की पदक विजेता Ankita रैना और दिविज शरण को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित करेगा जबकि डेविस कप Tennis टीम के पूर्व कोच नंदन बाल के नाम की सिफारिश ध्यानचंद पुरस्कार के लिए करेगा।

एआईटीए के महासचिव हिरण्मय चटर्जी ने कहा, “हां, हम ऐसा करने की योजना रहे हैं। हम इसके लिए किसी और के नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं। इसका कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि वे Tennis को सभी पुरस्कार नहीं देने जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि ये तीनों Tennis खिलाड़ी इस पुरस्कार के लिए मजबूत दावेदार हैं।”

Ankita टॉप रैंक की महिला खिलाड़ी

Ankita एकल और युगल वर्ग में भारत की टॉप रैंक की महिला Tennis खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने फेड कप Tennis में आठ दिनों के अंदर पांच मैच खेले थे।

इसमें से उन्होंने एकल और युगल में तीन-तीन मैच जीते थे और भारत को प्लेआफ में पहुंचाने में मदद की थी। वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 160वीं रैंकिंग हासिल कर चुकी है।

शरण युगल वर्ग में भारत का टॉप खिलाड़ी

दिविज शरण ने 2018 के एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर Tennis युगल वर्ग का स्वर्ण पदक जीता था। वह अक्टूबर 2019 में पुरुष युगल Tennis वर्ग में भारत के टॉप रैंक के खिलाड़ी थे।

चटर्जी ने कहा, “हमारे पास तीन जून तक का समय है। हमारे उम्मीदवारों को अब फॉर्म भरकर जमा करना होगा। उन्हें अपना पूरा ब्यौरा देना होगा और हम उन्हें आगे भेजेंगे।

बल का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए

एआईटीए ने हालांकि अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि 60 वर्षीय बल के नाम की सिफारिश ध्यानचंद के लिए किया जाए या फिर द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए।

चटर्जी ने कहा, “हमने उन्हें यह देखने को कहा है कि वह देखें कि क्या वे योग्यता के अनुसार क्वालीफाई कर रहे हैं। चाहे वह ध्यान चंद के लिए हो या द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए। हमने पहले भी द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए उनका नाम भेजा था, लेकिन उन्हें मिला नहीं था।”

यह भी पढ़ें: UP के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें: रोजी-रोटी का सहारा बने ऑटो से घर वापसी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More