शोएब अख्तर : …तो फखर जमान जड़ेंगे दोहरा शतक

0

टीम इंडिया की गेंदबाजी हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में काफी साधारण नजर आई। आलम ये था कि टीम इंडिया 174 रनों तक उनका कोई विकेट ही नहीं झटक पाई। इस दौरान हिंदी कमेंट्री बॉक्स पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मौजूद थे।

शोएब ने कहा कि अगर ऐसा ही हाल भारतीय गेंदबाजों का पाकिस्तान के खिलाफ रहा तो फखर जमान दोहरा शतक जमा देंगे।

मैचों में 114.83 के औसत के साथ 689 रन बनाए

फखर जमान आजकल शानदार फॉर्म में हैं। साल 2018 में जिन बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा वनडे रन बनाए है उनमें फखर का औसत विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर है। फखर ने अभी तक इस साल 10 मैचों में 114.83 के औसत के साथ 689 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।

मैच में शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फीके नजर आए थे

टीम इंडिया ने इस बड़े मैच से पहले अपने खराब प्रदर्शन को भांप लिया है। ऐसे में बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया 3 बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फीके नजर आए थे। इसलिए उन्हें इस मैच में बाहर बिठाया जा सकता है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह का शामिल होना लगभग तय है।

वहीं, अगला बदलाव टॉप ऑर्डर में होगा और दिनेश कार्तिक की जगह केएल राहुल को टीम में जगह दी जा सकती है। साथ ही तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, केएल राहुल/दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या/खलील अहमद। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More