शिया नेताओं की मांग, तबलीगी जमात पर लगे बैन

कोरोना महामारी के मद्देनजर दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात को लेकर शुरू हुए विवाद से पूरे देश के इस धार्मिक जमात को लेकर बवाल मच गया है।

0

कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात को लेकर शुरू हुए विवाद से पूरे देश के इस धार्मिक जमात को लेकर बवाल मच गया है। बरेली के दरगाह आला हजरत के बाद अब शिया धर्मगुरु देश में तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने तबलीगी जमात को एक चरमपंथी संगठन बताया, जबकि शिया वक्फ बोर्ड के प्रमुख वसीम रिजवी ने कहा कि संगठन ने आत्मघाती हमलावर तैयार किए हैं।

दोनों नेताओं ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

मोहसिन रजा और वसीम रिजवी ने की ये मांग-

उप्र सरकार में एकमात्र मुस्लिम चेहरा मोहसिन रजा ने कहा, ‘जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ रहा है, तब ऐसे वक्त में एक चरमपंथी संगठन ने भारत-विरोधी कार्य को अंजाम दिया है। उन्होंने कार्यक्रम पर रोक न लगाकर सरकारी आदेश की अवहेलना की है। संगठन की अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग पर भी गौर करना चाहिए और कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए।’

इससे पहले जारी किए गए एक वीडियो के माध्यम से रिजवी ने आरोप लगाया था कि तबलीगी जमात ने जानबूझकर अपने अनुयायियों को कोरोनावायरस से संक्रमित किया और उन्हें भारत भेज दिया ताकि यहां के ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित हो जाएं।

उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसी मानसिकता वाले लोग मौत के हकदार है और इससे कम कुछ भी नहीं। ऐसे संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।’

यह भी पढ़ें: निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में कहां-कहां से शामिल हुए लोग ?

यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात के बाद बढ़ गया कोरोना का संक्रमण

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More