सूरमा ने दो दिन में किया 8.25 करोड़ का बिजनेस

0

13 जुलाई को रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। सूरमा एक बायोपिक (Surma) फिल्म है, जो भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में दो दिन में 8.25 करोड़ का बिजनेस किया है।

दूसरे दिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म की कमाई का ग्राफ 57.81% बढ़ा है। अगर इसी तरीके से सूरमा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा होता है तो यकीनन ही फिल्म हिट साबित होगी।

बॉक्स ऑफिस पर बायोपिक फिल्मों का परचम लहरा रहा है

सूरमा को लेकर लोगों में दो वजहों से एक्साइटमेंट बना हुआ है। एक तो दिलजीत दोसांझ की दमदार एक्टिंग और दूसरा संदीप सिंह की इंस्पायरिंग स्टोरी। पिछले कई सालों से बॉक्स ऑफिस पर बायोपिक फिल्मों का परचम लहरा रहा है।

Also Read :  मुन्ना बजरंगी मर्डर केस : मुख्तार को खटक रही थी मुन्ना-बृजेश की दोस्ती!

इस कड़ी में सूरमा को भी बायोपिक फिल्म होने का फायदा मिल सकता है। फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर लोगों का इंटरेस्ट बदल रहा है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्में लोगों को थियेटर तक खींचकर लाने में कामयाब साबित हो रही है। तभी तो मेकर्स बायोपिक फिल्मों को सफलता की गारंटी मानने लगे हैं।

सूरमा ने बेहतरीन कमाई की है

एक ओर जहां संजू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हुई। 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के साथ संजू ने कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं। हालांकि कमाई के मामले में सूरमा रणबीर स्टारर संजू के सामने खड़ी नहीं होती।

लेकिन बिना किसी बड़ी स्टारकास्ट, एग्रेसिव प्रमोशन के सूरमा ने बेहतरीन कमाई की है। सबसे बड़ी बात ये है कि सूरमा को भारत में सिर्फ 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जबकि संजू और दूसरी बड़ी बायोपिक फिल्मों को 1500-4000 के करीब स्क्रीन्स तो मिली ही है। सूरमा का बजट लगभग 32 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पॉजिटिव रिव्यू के दम पर फिल्म अपना बजट तो निकाल ही लेगी।

दंगल

आमिर खान स्टारर दंगल की गिनती सबसे सफल बॉयोपिक फिल्मों में की जाती है। मूवी पहलवान महावीर सिंह फोगाट के स्ट्रगल की कहानी है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ की शानदार कमाई की थी।

एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का लाइफटाइम कलेक्शन 133.04 करोड़ रहा। धोनी का रोल सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था।

भाग मिल्खा भाग

इंडियन एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 108.93 करोड़ रहा। इसमें मिल्खा सिंह के रोल में फरहान अख्तर दिखे थे।

द डर्टी पिक्चर

विद्या बालन, इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह स्टारर द डर्टी पिक्चर सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी है। इसका लाइफटाइम कलेक्शन 82 करोड़ रहा था।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More