पंचायत चुनाव : SC में UP सरकार और कोर्ट की तीखी बहस, सरकार ने रखी ये बातें

0

यूपी पंचायत चुनाव मतगणना पर SC का आदेश- “हमने राज्य चुनाव आयोग की तरफ से रखी गई बातों को नोट किया। हम इलाहाबाद HC के आदेश में दखल की ज़रूरत नहीं समझते। जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया, उसका पूरी तरह पालन हो। मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू हो। कोई विजय रैली न निकाली जाए” । सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना की इजाजत दे दी है।

  • पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार और कोर्ट की तीखी बहस के दौरान कोर्ट ने कहा क्यों न 2 हफ्ते के लिए स्थगित कि जाए मतगणना

 

  • हम पहले राज्य चुनाव आयोग को सुनेंगे,राज्य चुनाव आयोग ने क्या कदम उठाया है?- सुप्रीम कोर्ट

 

  • आखरी दौर का चुनाव खत्म हो चुका है,चुनाव आयोग की तरफ से कदम उठाए गए हैं- ASG

 

  • हम पहले राज्य चुनाव आयोग को सुनेंगे,राज्य चुनाव आयोग ने क्या कदम उठाया है?- सुप्रीम कोर्ट

 

  • आखरी दौर का चुनाव खत्म हो चुका है,चुनाव आयोग की तरफ से कदम उठाए गए हैं- ASG

 

  • सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि क्यों ना यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना को 2 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया जाए,तब तक हमारा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधरेगा और उम्मीद की जा सकती है कि तभी स्थिति सबसे ज्यादा बेहतर कंट्रोल में होगी…

 

  • यूपी सरकार की ओर से ASG ऐश्वर्या भाटी का जवाब- बहुत सोच समझकर मतगणना कराने का फैसला लिया गया है,कोविड गाइडलाइंस के अमल के साथ मतगणना को संपन्न कराया जाएगा। मतगणना रविवार को होनी है उस दिन यूपी में कर्फ्यू है, लिहाजा हमें पूरी उम्मीद है कि हम हालात नहीं बिगड़ेंगे

 

  • यूपी सरकार – ऐसे उम्मीदवार जिनकी RTPCR /एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव होगी, सिर्फ उनको काउंटिंग सेंटर आने की इजाज़त होगी। लक्षण वाले किसी शख्स को इजाजत नहीं होगी, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखना ज़रूरी होगा।जीत का कोई जश्न नहीं होगा। भीड़ जुटाने की इजाज़त नहीं होंगी…

 

  • जस्टिस खानविलकर -कुल 2.40 सीटों पर मतगणना के लिए 800 सेंटर आपने बनाये है।यानि हर सेन्टर पर लगभग 300 सीट का लोड होगा।फिर एक सीट पर 10 उम्मीदवार तो होंगे..

 

  • UP -सारी सीटों पर मतगणना एक साथ नहीं होगी,8 टेबल एक वक्त में लगाए जाएंगे।उम्मीदवार को पता होगा कि कब उनकी सीटो पर मतगणना होगी

 

  • सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि क्यों ना यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना को 2 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया जाए,तब तक हमारा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधरेगा और उम्मीद की जा सकती है कि तभी स्थिति सबसे ज्यादा बेहतर कंट्रोल में होगी…

 

  • SC जज- जीवन की रक्षा ज़रूरी है, चाहे कितने भी संसाधन लगें

 

  • भाटी- मतगणना शिफ्ट में होगी। एक बार में अधिकतम 75 कर्मचारी मतगणना केंद्र पर होंगे। 8 घंटे बाद सेनिटाइजेशन होगा।मतगणना केंद्र के बाहर स्थिति नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षाकर्मी होंगे। परिणाम लाउडस्पीकर से बताए जाएंगे

 

  • भाटी- मतगणना केंद्र के बाहर स्थिति नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षाकर्मी होंगे। परिणाम लाउडस्पीकर से बताए जाएंगे

 

  • SC जज- शिक्षक संघ ने कहा है कि अब तक 700 लोग मर गए

 

  • भाटी- जांच हो रही है। जहां चुनाव नहीं वहां भी कोविड तेज है। दिल्ली में भी कोविड बढ़ रहा है

 

  • भाटी- 27 अप्रैल को HC ने भी इस स्थिति पर संज्ञान लिया था। हम जांच रिपोर्ट HC को देंगे। वहां 3 मई को सुनवाई है। यह भी पता लगा रहे हैं कि जिन्हें कोरोना हुआ, वह चुनाव कार्य के चलते हुआ या पहले

 

  • आलम- समय की मांग है कि सब घर पर रहें। सरकार भी कह रही है। मतगणना क्यों नहीं रुक सकती?

 

  • वकील निखिल मजीठिया- मैं 200 कर्मचारी यूनियन के लिए पेश हुआ हूँ। हमने राज्य चुनाव आयोग से कहा है कि मतगणना में हिस्सा नहीं लेंगे

 

  • SC जज- यह आपको तय करना है

 

  • मजीठिया- हमारी मांग है कि मतगणना स्थगित कर दी जाए

 

  • वकील रामकिशोर यादव- 10-15 दिन से फर्क नहीं पड़ेगा। तब तक शायद स्थिति सुधरे

 

  • आलम- अगर प्रोटोकॉल पालन हो तो बात अलग, लेकिन हमें आशंका है कि ऐसा नहीं होगा

 

  • SC जज- 29 अप्रैल का सर्क्युलर कहता है कि मतगणना केंद्र आने के लिए कोविड टेस्ट नेगेटिव होना ज़रूरी है। लेकिन RTPCR में कम से कम 24 घंटे लगते हैं

 

  • भाटी- हर केंद्र के बाहर एंटीजेन किट उपलब्ध करवाया जा रहा है

 

  • SC जज- मतगणना के दौरान सख्त कर्फ्यू हो

गौरतलब है कि कर्मचारी संघ के नेताओं द्वारा मतगणना को दो सप्ताह के लिए टालने के लिए यह याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर सरकार, चुनाव आयोग और कर्मचारी संघ के नेताओं का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर SC में UP सरकार और कोर्ट की तीखी बहस, दी मतगणना की इजाजत

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More