SC के वकील का दावा, CJI को बदनाम करने का मिला था ऑफर

0

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर लगे यौन शोषण के आरापे मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दावा किया है कि चीफ जस्टिस को बदनाम करने के लिए उनके पास कुछ लोग (फिक्सर) आए थे और उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी।

आया था जबरदस्त कहानी गढ़ने का ऑफर-

सुप्रीम कोर्ट के वकील उत्सव बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है कि उन्हें जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न की ऐसी जबरदस्त कहानी गढ़ने का ऑफर आया था जिससे सीजेआई को इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़े।

फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि फिक्सरों की मांग ठुकराने के बाद उत्सव ने यह पूरा मामला रंजन गोगोई को बताने का प्रयास किया। इसके लिए वो चीफ जस्टिस के आवास पर भी गए थे लेकिन वो उस वक्त मौजूद नहीं थे।

रंजन गोगोई ने खुद के आरोपों को बताया बेबुनियाद-

शनिवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई बड़ी ताकत होगी। सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ एक महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, ‘इसके पीछे कोई बड़ी ताकत होगी, वे सीजेआई के कार्यालय को निष्क्रिय करना चाहते हैं। लेकिन न्यायपालिका को बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता है।’

एक स्पेशल बेंच का किया गया गठन-

Ranjan Gogoi

सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने न्यायालय के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। महिला कर्मचारी ने शपथ पत्र देकर सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को आरोप लगाने वाला यह पत्र भेजा था। इस पूरे मामले की सुनवाई के लिए एक स्पेशल बेंच का गठन किया गया। शनिवार को इस मसले पर सुनवाई हुई थी।

इस दौरान सीजेआई ने कहा था कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता खतरे में है। उन्होंने कहा कि इस आरोप से वो बेहद आहत हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले पर ​मीडिया को संयम बरतने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: CJI ने नकारा यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा – खतरे में न्यायपालिका की स्वतंत्रता

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाया ये आरोप

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More