बस चलाते वक्त अचानक आया ड्राइवर को हार्ट अटैक और फिर…

0

मुम्बई में मंगलवार को बस चलाते वक्त एक बेस्ट ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। बस अनियंत्रित होकर चेम्बूर में एक ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गई। इस घटना में सवारियों को मामूली चोट आई और बस चालक को अस्पताल ले जा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना बेस्ट के रूट नम्बर 381 पर हुई है। बस घाटकोपर डिपोर्ट की थी और चेम्बूर जा रही थी। सुबर 11.15 पर चालक को हार्ट अटैक आया वह चेम्बूर में सिग्नल से टकरा गई।

बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि बस जैसे ही बसंत पार्क सिग्नल पर पहुंची, चालक हरिदास पाटिल को हार्ट अटैक आया और बस पर से उनका नियंत्रण समाप्त हो गया। बस एक सिग्नल से टकरा गई।

heart attackबस में कोविड-19 पाबंदियों के कारण नौ लोग ही सवार थे। सवारियों को मामूली चोट लगी है।

पाटिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।

Mumbai BEST driver suffers heart attack in bus, no casualties

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 6 बजे देंगे राष्ट्र के नाम संदेश

यह भी पढ़ें: उन्नाव : मरने से पहले पीड़िता ने की थी भाई से बात, बोली- मैं जीना चाहती हूं

यह भी पढ़ें: थाने में ही सुरक्षित नहीं महिला सिपाही! SHO पर छेड़छाड़ का आरोप, बोली-कभी छूते हैं गाल तो कभी...

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More