अचानक सात थानों की पुलिस के साथ सीतापुर जेल पहुंचे डीएम-एसपी, जानें क्या है पूरा मामला…

0

सीतापुर डीएम अचानक भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार पहुंचे। अचानक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर खलबली मच गई। अफरातफरी के बीच जेल अधीक्षक सुरेश कुमार बाहर आ गए। इसी के बाद सघन चेकिंग अभियान चला।

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कुछ बंदियों से जानकारी ली। स्वास्थ्य और खानपान को लेकर कई सारे सवाल किए। पाठशाला का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन पेशी की क्या व्यवस्था है, इसको लेकर जानकारी भी ली गई। एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान चिकित्सक से दवा वितरण का हाल जाना।

आजम खान के बेटे की बैरक खंगाली

शनिवार दोपहर डीएम और एसपी ने कारागार का औचक निरीक्षण किया। सात थानों की पुलिस के साथ पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सांसद आजम खान के बेटे अब्दुला आजम खान की बैरक सहित अन्य बैरकें खंगाली, इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं।

कारागार अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक सुरेश कुमार, जेलर आरएस यादव, एसडीएम अमित भट्ट, सीओ सिटी पियूष सिंह, शहर कोतवाल टीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज का कहना है कि कारागार के भीतर कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिली हैं। बैरक के बंदियों से उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली गईं। नए बंदियों के आने के दौरान कोरोना टेस्ट कराए जाने के खास निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सन्‍न कर देने वाली खौफनाक वारदात; सनकी ने पत्‍नी और पांच बच्‍चों को बेरहमी से काटा और फिर…

यह भी पढ़ें: नौकरानी बनकर घर को ‘साफ’ करती थीं चोरनी, इस तरह नोएडा पुलिस के जाल में फंसी युवतियां

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More