सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 31000 के पार, 9000 पर निफ्टी

सेंसेक्स 3.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था

0

भारतीय शेयर Stock बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत के बाद जल्द ही लिवाली जोर पकड़ने से जोरदार तेजी आई।
Stock बाजार में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 31000 के ऊपर चला गया और और निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 9000 के ऊपर बना हुआ था।

सेंसेक्स 3.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था

सुबह 10.34 बजे Stock बाजार में सेंसेक्स पिछले सत्र से 968.48 अंकों यानी 3.22 फीसदी की तेजी के साथ 31035.69 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 300.60 अंकों यानी 3.42 फीसदी की तेजी के साथ 9092.80 पर बना हुआ था।

Stock बाजार में कारोबार के आरंभ में बंबई Stock एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 365.29 अंक टूटकर 29,701.92 पर खुला और 29,602.94 तक गिरा लेकिन जल्द ही बाजार में रिकवरी आने से सेंसेक्स 31,227.97 पर चला गया।

जल्द ही जोरदारी तेजी के साथ बाजार बढ़ा

नेशनल Stock एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 103.30 अंक फिसलकर 8,688.90 पर खुला और 8,653.90 तक टूटा, लेकिन जल्द ही जोरदारी तेजी के साथ 9,131.70 तक चला गया।

सेंसेक्स 365 अंक टूटकर 30,000 से नीचे खुला

विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के चलते बुधवार को सेंसेक्स 365.29 अंक टूटकर 29,701.92 पर खुला और निफ्टी ने 103.30 अंक फिसलकर 8,688.90 से कारोबार की शुरूआत की। मजबूत वैश्विक संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई थी।

सुबह 9.19 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 210.63 अंकों यानी 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,856.58 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफटी पिछले सत्र से 78.30 अंकों यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 8,713.90 पर बना हुआ था।

बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद

बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। हालांकि बुधवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में मिलाजुला रूख देखने को मिला।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

ये भी पढ़ें: देशभर में खलबली मचाने वाला ‘गब्बर सिंह चालान’ इन राज्यों में नहीं हुआ लागू, आखिर क्यों ?

यह भी पढ़ें: ‘रीवा की राजकुमारी’ के रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More