भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतीक है राम मंदिर : RSS

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा है कि राम मंदिर, एक पवित्र तीर्थस्थान के अलावा भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतीक है, जो सांस्कृतिक मूल्यों और आर्थिक समृद्धि का भी प्रतीक है। डॉ. मनमोहन वैद्य के मुताबिक, अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ भारत के सांस्कृतिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। जिस तरह से गुजरात में सोमनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के हाथों हुई थी, उसी तरह का यह प्रसंग है।

‘राम मंदिर का निर्माण, राष्ट्र निर्माण का पूरक और पोषक है’

महात्मा गांधी, वी.पी.मेनन, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे नेताओं ने तब सोमनाथ मंदिर के निर्माण को भारतीयों की चिरविजयी अस्मिता और गौरव का प्रतीक माना था। यह अलग बात है कि पंडित नेहरू ने इस घटना को हिंदू पुनरुत्थानवाद कहकर विरोध किया था।

ramlallaमनमोहन वैद्य से पहले आरएसएस के ही सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी कह चुके हैं कि राम मंदिर का निर्माण केवल धार्मिक मामला नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के विकास का प्रतीक है। राम मंदिर का निर्माण, राष्ट्र निर्माण का पूरक और पोषक है। यह सांस्कृतिक और वैचारिक गुलामी से स्वतंत्रता का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: 28 साल बाद पीएम मोदी ने किए रामलला के दर्शन, देखें मनमोहक तस्वीरें !

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बजरंगबली का दर्शन, अब रामलला की बारी

यह भी पढ़ें: रामजन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं मोदी, आज बनाएंगे 3 रिकॉर्ड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More