नसीमुद्दी सिद्दीकी समेत छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

0

एमपी एमएलए  की विशेष  अदालत ने पूर्व बीएसपी मंत्री नसीमुद्दी सिद्दीकी समेत छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (warrants) जारी किया है। ये वारंट मुकदमें में पेश न होने के कारण साक्षी महाराज, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, नौशाद अली, मेवालाल गौतम और अवतार सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

इन लोगों के खिलाफ महिलाओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर मुकदमा चल रहा था। इसी मुकदमें में उपस्थित न होने के कारण एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

अगली सुनवाई 25 फरवरी 2019 को होगी

अदालत का कहना है कि संसद और विधानसभा सत्र के दौरान वारंट का आदेश स्थगित रहेगा। इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी 2019 को होगी।

साक्षी महाराज के खिलाफ धोखे से जमीन बैनामा कराने का है मुकदमा

साक्षी महाराज के खिलाफ धोखे से जमीन बैनामा कराने के मुकदमें उपस्थित न होने के कारण गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

आपको बता दें कि 21 जुलाई 2016 की लखनऊ के हजरतगंज थाने का मामला है। यहां बलिया निवासी तेतरा देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में आयोजित धरना और सभा के दौरान वक्ताओं ने वादिनी के पुत्र दयाशंकर सिंह और उनके घर की महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। प्रकरण की पत्रावली सुनवाई के लिए अंतरित होकर स्पेशल जज पोक्सो एक्ट लखनऊ से स्पेशल कोर्ट में आई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More