BJP सरकार में मांस का एक्सपोर्ट सबसे ज़्यादा हो रहा : अखिलेश यादव

0

भाजपा ने सिर्फ एक को धोखा नहीं दिया, हर किसी को धोखा दिया है। पांच साल में भाजपा ने देश और प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

एटा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जितना वोट गठबंधन के पास है उतना किसी के पास नहीं। जिस समय मतदान होगा, गठबंधन के दोनों प्रत्याशी जीत कर आएंगे।

‘क्या भ्रष्टाचार ख़त्म हुआ?’

अखिलेश यादव ने कहा कि आज कोई चौकीदार नहीं बनना चाहता, सारे चौकीदार सरकारी नौकरी चाहते हैं। अगर आप अपनी बात कहने जाएंगे तो राष्ट्रविरोधी कहलाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों ने नोटबंदी के समय बीजेपी की बात मानी। आज रुपये तो नए हो गए लेकिन क्या भ्रष्टाचार ख़त्म हुआ?

उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पुलवामा और बालाकोट पर वोट मांग रहे हैं। आज सीमाएं बीजेपी की वजह से नहीं बल्कि हमारी भारत मां के बेटे जो सीमाओं पर डटे हैं उनकी वजह से सुरक्षित है।

कितने शिक्षामित्र साथियों ने आत्महत्या की?

सपा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्र साथी बताएं कि आपके कितने साथियों ने आत्महत्या की? पूरे एक हज़ार शिक्षामित्र साथियों ने आत्महत्या की। अगर बीजेपी की सरकार रही तो किसी को नौकरी नहीं मिलेगी, सबको पकौड़े बनाने पड़ेंगे। और अब तो पकौड़े का तेल भी विदेशी है।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसान की समस्याओं का चुनाव है और हमारे बाबा मुख्यमंत्री अली और बजरंगबली की बात कर रहे हैं। न जाने देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं भाजपा वाले।

एटा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में मांस का एक्सपोर्ट सबसे ज़्यादा हो रहा। किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में किसानों को इतना घाटा हुआ जिसकी कल्पना करना भी असंभव है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ रहे निरहुआ पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

यह भी पढ़ें: हम उनको पैर धोते देखते रहे और उन्होंने हमारी नौकरियां धो डालीं : अखिलेश यादव

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More