सपा-बसपा गठबंधन से पहले हो गई उम्मीदवारों की घोषणा !

0

लोकसभा चुनाव 2019 की नजदीकियों ने चुनावी सरर्गिमां बढ़ा दी हैं। भले ही महागठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर किसी पार्टी ने अपनी पत्ते न खोले हों, लेकिन सोशल मीडिया में सपा और बसपा प्रत्याशियों की सूची भी जारी हो गई है और जोरों से वायरल हो रही है।

यूपी में सपा और बसपा सीट बंटवारे की वायरल हो रही सूची में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों में इलाहाबाद में कुअंर रेवती रमन सिंह और अमरोहा से हुमैरा अख्तर है। जबकि आंवला से कुंअर सरव्रज सिंह का नाम सामने आ रहा है। तो वहीं बरेली से आएशा इस्लाम,बस्ती से ब्रज किशोर सिंह डिम्पल, बिजनौर से शाहनवाज राणा और एटा से कुंअर देवेंद्र सिंह यादव को प्रत्याशी होंगे। साथ ही इटावा से प्रेमदास कटेरिया, फैजाबाद से मित्रसेन यादव, फर्रुखाबाद से रामेश्वर सिंह यादव और गौतमबुद्ध नगर से नरेंद्र भाटी का नाम सामने आ रहा है। वहीं गाजीपुर से शिवकन्या कुशवाहा, गोंडा से नंदिता शुक्ला और
गोरखपुरसे प्रवीण निषाद होंगे।

list of candidate sp bsp

हमीरपुर से बिशम्भर प्रसाद निषाद और झांसी से डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव और कैराना से नाहिद हसन का नाम हो सकता है। कैसरगंज से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह और कौशाम्बी से शैलेंद्र कुमार,
लालगंज से बेचई सरोज, मुरादाबाद से डॉ. एसटी हसन नगीना से यशवीर सिंह फूलपुर से धर्मराज सिंह पटेल पीलीभीत से बुद्धसेन वर्मा रामपुर से नसीर अहमद खान संभल से डॉ. शफीक-उर-रहमान बर्क श्रावस्ती से अतीक अहमद और उन्नाव से अरुन शंकर शुक्ला सपा के उम्मीदवार हो सकते है।

sp bsp list

 

Also Read :  अखिलेश ने दिया नारा : ‘भाजपाईयों का धोखा बोलता है’

तो दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के तौर पर इन लोगों के नामों पर अटकलें तेज है। बसपा की तरफ से आगरा से नारायण सिंह सुमन, अकबरपुर से अनिल शुक्ला वारसी अलीगढ़ से डॉ अरविंद कुमार सिंह अंबेडकरनगर से राकेश पांडेय, बांदा से आरके सिंह पटेल बांसगांव से सदल प्रसाद हो सकते है। वहीं भदोही से राकेश धर त्रिपाठी, बुलंदशहर से प्रदीप कुमार जाटव, चंदौली से अनिल कुमार वर्मा, देवरिया से नियाज अहमद धौरहरा से दाउद अहमद डुमरियागंज से मोहम्मद मुकीम फतेहपुर से अफजाल सिद्दीकी
फतेहपुर सीकरी से सीमा उपाध्याय घोषी से दारा सिंह चौहान
हरदोई से शिव प्रसाद वर्मा
हाथरस से मनोज कुमार सोनी
जालौन से ब्रिजलाल खबरी
जौनपुर से सुभाष पांडेय
खीरी से अरविंद गिरी का नाम सामने आ रहा है। जबकि मछलीशहर से भोलानाथ,
महाराजगंज से काशीनाथ शुक्ला
मेरठ से मोहम्मद शादिक अखलाक, मिर्जापुर से समुद्र बिंद
मिश्रिख से अशोक कुमार रावत मुजफ्फरनगर से कादिर राणा, प्रतापगढ़ से आसिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी
रॉबर्ट्सगंज से शारदा प्रसाद
सलेमपुर से रवि शंकर सिंह
संतकबीर नगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी,
शाहजहांपुर से उमेद सिंह कश्यप सीतापुर से कैसर जहां
मोहनलालगंज से आर के चौधरी सुलतानपुर से पवन पांडेय के नामों पर बसपा की तरफ से अटकलें लगाई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More