केरल पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून,झमाझम बारिश

मानसून की अवधि सामान्य से लंबी होगी

0
नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम South west मानसून केरल पहुंच गया है। यह ठीक उसी दिन पहुंचा है जिस दिन तटीय राज्य से इसके टकराने की भविष्यवाणी की गई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को यह कहा। इस सप्ताह की शुरुआत में मौसम ब्यूरो ने कहा था कि South west मानसूनी बारिश 1 जून के आसपास भारत में होने की संभावना है।

इससे पहले इसने 5 जून को पहुंचने की बात कही थी, लेकिन बाद में बयान में बदलाव कर दिया। 2019 में, South west मानसून ने 8 जून को केरल में दस्तक दी थी।

आईएमडी ने किया कन्फर्म

आईएमडी ने कहा, “South west मॉनसून आज, 1 जून 2020 को केरल में पहुंच गया है।”

अरब सागर के ऊपर चक्रवात ‘निसर्ग’ के बनने से केरल में South west मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

अवधि लंबी होगी

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने 15 अप्रैल को अपने पूर्वानुमान में कहा था कि इस वर्ष South west मानसून की बारिश सामान्य रूप से लंबी अवधि के औसत के 100 प्रतिशत सामान्य होने की संभावना है। इसमें 5 प्रतिशत इधर-उधर हो सकता है।

अईएमडी दोपहर बाद South west मानसून के संबंध में दूसरे चरण का पूर्वानुमान जारी करेगा।

लगातार हो रही है बारिश

सोमवार सुबह से केरल के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने नौ जिलों- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने पहले कहा था कि 1 जून या 2 जून तक South west मानसून के केरल में आने की उम्मीद है। राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। आईएमडी ने कहा कि शहर में दिन के दौरान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने की उम्मीद है।

स्काईमेट ने 30 तारीख की घोषणा की थी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी।’ जून से सितंबर तक चलने वाले इस मानसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मानसून आने की घोषणा की थी लेकिन आईएमडी ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह की घोषणा के लिए अभी स्थितियां बनी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: प्लेन और ट्रेन के बाद अब यात्री कर सकेंगे रोडवेज बसों में सफर

यह भी पढ़ें: 15 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन!

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More