सोनी ने सबसे तेज ऑटो फोकस ‘आरएक्स10 4’ कैमरा उतारा

0

सोनी ने साइबर-शॉट आरएक्स10 सीरीज का विस्तार करते हुए मंगलवार को नया आरएक्स10 4 कैमरा उतारा, जिसकी कीमत 1,29,990 रुपये से शुरू होती है। आरएक्स10 4 कैमरा 14 अक्टूबर से अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक आउटलेटों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

also read : अखिलेश अपनी सरकार की कार्य प्रणाली पर करें चिंतन : महेंद्रनाथ

बेहतर टच व टच पैड के दमदार फीचर्स से लैस है

कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का सबसे तेज 0.03 सेकेंड का हाई-स्पीड ऑटो फोकस (एएफ) है, जिसमें 315 फोकल-लेन फेज-डिटेक्शन एएफ पॉइंट्स है। इसके फिचर्स पर काफी फोकस किया गया है यह डिवाइस 4के मूवीज की रिकार्डग में सक्षम है इसक एलसीडी स्क्रीन झुकावदार में सझम है जो कि बेहतर टच व टच पैड के दमदार फीचर्स से लैस है।

also read : …जिंदगी के अंधेरों ने बनाया ‘रेखा को चमकता सितारा’

टच फोकसऔर टच पैडफीचर से लैस है

यह डिवाइस 4के मूवीज की रिकार्डिग में सक्षम है। इसका एलसीडी स्क्रीन झूकनेवाला है, जो ‘टच फोकस’ और ‘टच पैड’ फीचर से लैस है।

also read : अमेठी सहित 3 जिलों का दौरा करेंगे अमित शाह

जो फुल एएफ/एई ट्रैकिग से लैस है

पिछले साल जारी की गई आरएक्स 10 3 को भी बड़ी सफलता मिली थी, जिसके बाद कंपनी ने नई आरएक्स 10 4 में 24 फ्रेम प्रति सेकेंड (एफपीएस) लगातार शूटिंग का फीचर दिया है जो फुल एएफ/एई ट्रैकिग से लैस है।

केंद्र की मंजूरी के बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया

इसमें हाई डेंसिटी ट्रैकिंग एएफप्रौद्योगिकी है

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें 315 फेज-डिटेक्सन एएफ प्वाइंट्स है। साथ ही इसमें ‘हाई डेंसिटी ट्रैकिंग एएफ’ प्रौद्योगिकी है।

मैकेनिकल शटर मोड भी मुहैया कराया गया है

इसका शटर मोड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है, हालांकि यूजर की जरूरत को देखते हुए इसमें मैकेनिकल शटर मोड भी मुहैया कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More