सोनभद्र : चेकिंग के लिए नहीं रुका बाइक सवार तो पुलिस ने मार दी गोली

0

उत्तर प्रदेश पुलिस एक ओर जहां सूबे में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रख पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है तो, दूसरी ओर यूपी पुलिस ने खुद ही गुंडई करने का मोर्चा संभाला हुआ है।

यूपी पुलिस की गुंडई का ताजा मामला सोनभद्र जिले से सामने आया है जहां चेकिंग के लिए न रुकने पर पुलिस ने एक युवक को गोली मार दी है। पुलिस की गोली से घायल हुए युवक का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है।

पूरा मामला-

मामला सोनभद्र जिले के करमा क्षेत्र का है। करमा थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल गुलशन, चालक प्रदीप राय, और PRD जवान शनिवार की रात करीब एक बजे करकी माइनर के पास मिर्जापुर-हिंदुआरी मार्ग पर बसवा ब्रम्ह बाबा मंदिर के पास वहां चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने राजगढ़ से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रहे एक बाइक सवार को रोका तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन युवक बाइक घुमाकर मिर्जापुर की तरफ जाने लगा। संदेह होने पर एक पुलिसकर्मी ने युवक पर दो गोलियां चला दीं। पहली गोली नहीं लगी, लेकिन दूसरी गोली युवक के हाथ में जा लगी और वह गिर पड़ा।

घटना के बाद पुलिसकर्मी युवक को PHC केकराही ले गए। डॉक्टर ने रविंद्र को जिला अस्पताल भेज दिया जहां से उसे BHU ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।

मामले में युवक के परिजनों का कहना है कि बाइक के कागजात न होने पर वह पुलिस से डरकर भागा था। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर के रामपुर गांव का निवासी रविंद्र कोल चेन्नई की निजी कंपनी में सुपरवाइजर है और छुट्टियों में घर आया था। रविवार को ही उसे चेन्नई लौटना था। वहीं, पुलिस की इस गुंडई से ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: सिपाही की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा और फिर…

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर से दिनदहाड़े युवक-युवती का अपहरण

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More