राहुल और स्मृति के बीच शुरू हुए ‘कौन झूठा’ ट्वीटर वार में शाह की एंट्री

0

अमेठी ऑर्डनेंस फैक्टरी में एके-47 की पांचवीं पीढ़ी की अत्याधुनिक राइफल एके-203 की निर्माण यूनिट की आधारशिला रखने के बाद से शुरू हुआ ‘सच और झूठ’ को लेकर राहुल गांधी और भाजपा नेताओं के  बीच का ट्विटर वार बढ़ता ही जा रहा है, पहले स्मृति इरानी, फिर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामण के बाद अब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी राहुल गांधी को झूठा बताया है।

अमेठी ऑर्डनेंस फैक्टरी के शिलान्यास से शुरू हुआ था ‘कौन झूठा’ वार:

राहुल गांधी ने ऑर्डनेंस फैक्टरी के शिलान्यास को लेकर प्रधानमन्त्री को घेरते हुए कहा था, ‘अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने किया  था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?’

राहुल को स्मृति इरानी ने दिया था जवाब:

जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को झूठा बताते हुए कहा था कि शिलान्यास नहीं सत्यानाश किया है आपने अमेठी में । झूठ कितने बोले अमेठी से आज चलें फिर से उसका पर्दाफ़ाश करते हैं।

वहीं एक अन्य ट्वीट के जरिये उन्होंने रायबरेली में नेशनल पेट्रोलियम टेक्निकल स्कूल के शिलान्यास को लेकर भी राहुल गांधी को घेरा।

रक्षा मंत्री ने भी किया था ट्वीट:

वहीं राहुल और स्मृति के बीच का ट्वीटर वार थमा भी नहीं था कि राफेल फाइल चोरी होने को लेकर राहुल की बयानबाजियों को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बताते हुए ट्वीट किया।

अब शह ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथों:

वहीं अब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सच और झूठ के इस ट्वीटर वार में कूद गये और राहुल गंध को झूठ का पर्याय बताते हुए उनके झूठ गिना डाले। शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘झूठ और राहुल गाँधी एक दूसरे के पर्याय हैं। इसी कड़ी में कल उन्होंने कहा था कि रक्षा मंत्रालय से राफेल के दस्तावेज गायब हो गये हैं पर आज ही यह स्पष्ट हो गया है कि कोई दस्तावेज गायब हुये ही नहीं थे। राहुल गाँधी का एक और झूठ जनता के सामने है।’

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गाँधी आदतन झूठ बोलते हैं, आज भारतीय राजनीति में उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं रही है। वह केवल राफेल मामले में ही एक दर्जन से अधिक झूठ बोल चुके हैं। राफेल के दाम, फ्रांस के प्रधानमंत्री, मनोहर पर्रिकर से मुलाकात…सब पर झूठ बोला। और तो और, लोकतंत्र के मंदिर संसद में भी झूठ बोला।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More