#अयोध्या मामले में बोले शिवपाल, सरकार को करो तुरंत बर्खास्त

0

अयोध्या मामले को लेकर लखनऊ में अचानक राजनीति तेज हो गई है। अयोध्या में बढ़ी हलचल का असर अब राजधानी लखनऊ में भी दिखना शुरु हो गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने रविवार को राजधानी लखनऊ में राजभवन का घेराव किया।

इसके बाद राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि अयोध्या में धर्मसभा कैसे हो रही है जबकि वहां धारा 144 लागू है? अयोध्या में धारा 144 की अवहेलना हो रही है। अयोध्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में है सबको कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

जनता को सैलरी और नौकरी देना ज्यादा जरूरी है। मंदिर बनाने के लिए सरयू के बहुत सारे किनारे है। ऐसा कोई काम न हो जिससे दंगे और तनाव हो। विवादित जगह छोड़कर कहीं भी मंदिर बना दिया जाए।

Also Read : #अयोध्या : हिंदुत्‍व ना मार खाएगा और ना ही चुप रहेगा- उद्धव ठाकरे

भाजपा के लोग संविधान विरोधी हैं। ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। सरकार में पास जमीन है। जिस तरह से 1992 में बाबरी मस्जिद को ढा दिया गया था उसी तरह के एक बार फिर हालात पैदा किए जा रहे है। शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन पहुंच गए है।

शिवपाल यादव ने धर्मसभा के खिलाफ मार्च निकाला। शिवपाल यादव ने कहा कि जब अयोध्या में धारा 144 लागू है फिर धर्म संसद कैसी हो रही है और भारी संख्या में लोग कैसे जुट रहे हैं। इसके लेकर समर्थक हंगामा कर रहे है।

शिवपाल यादव ने पार्टी कार्यालय से राजभवन तक अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाला। इसके बाद राज्यपाल राम नाईक से मिलकर उन्हे ज्ञापन सौंपा।शिवपाल यादव के समर्थकों ने राजभवन के गेट पर जमीन पर बैठ कर नारे बाजी कर रहे है। हालत को देखते हुए भारी पुलिसबल को भी तैनात कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More