शरद पवार का ऐलान- नंबर हमारे पास, बनाएंगे सरकार

0

एनसीपी चीफ शरद पवार बोले, हम सरकार बनाएंगे, हमारे पास नंबर

उद्धव संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार का ऐलान- नंबर हमारे पास, बनाएंगे सरकार

यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक है और लोग इसका बदला लेंगे : उद्धव ठाकरे

यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक है और लोग इसका बदला लेंगे : उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर कहा।

दस से 11 विधायक अजित पवार के साथ गए थे और वह सब मेरे साथ हैं: पवार

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, दस से 11 विधायक अजित पवार के साथ गए थे और वह सब मेरे साथ हैं।

महाराष्ट्र की बाजी अचानक हाथ से निकलने के बाद शिवसेना और एनीसीपी ने मुंबई के वाई वीई वी चव्हाण सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
दोनों दलों के अध्यक्षों ने कहा कि बीजेपी ने धोखे से सरकार बनाई है और वह विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित नहीं कर पाएगी।
शरद पवार ने कहा कि नंबर अब भी हमारे पास ही है, हम राज्य में सरकार बनाएंगे।

राज्य में नवनियुक्त सरकार का एनसीपी को समर्थन नहीं

महाराष्ट्र की बाजी रातोंरात हाथ से छिटक जाने के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि राज्य में नवनियुक्त सरकार का एनसीपी को समर्थन नहीं है।
उन्होंने दो टूक कहा कि बीजेपी सरकार के साथ सिर्फ अजित पवार गए हैं, एनसीपी नहीं।
उन्होंने कहा कि उनके पास अब भी विधायकों की पर्याप्त संख्या है और हमारे (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि एनसीपी विधायक दल के नेता के रूप में अजित पवार के पास सभी पार्टी विधायकों का हस्ताक्षर था।
इतना तय है कि विधानसभा के पटल पर देवेंद्र फडणवीस सरकार अपना बहुमत साबित नहीं कर सकेगी।
उन्होंने कहा कि शिवसेना और एनसीपी उन विधायकों को चेतावनी भी दी जो बीजेपी के साथ जाने का मन बना रहे हैं।

जो हो रहा है उसपर पूरे देश की नजर: उद्धव

वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरने कहा कि ये सब जो खेल हो रहा है, उस पर पूरे देश की नजर है।
उन्होंने कहा, हम पर इल्जाम लगाया जा रहा है, लेकिन शिवसेना जो भी करती है डंके की चोट पर करती है।
वो (बीजेपी) तोड़ने का काम करते हैं और हम जो भी करते हैं, वो लोगों को जोड़ कर करते हैं।
इससे यही पता चलता है कि उनकी सोच ‘मैं और सिर्फ मैं’ की है, गठबंधन का कोई मूल्य नहीं।
यह छत्रपति शिवाजी महराज की भावना पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ हुआ है।

मुझे जानकारी मिली कि अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं

मुंबई के वाई वीई वी चव्हाण सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एनसीपी चीफ ने कहा, ‘सुबह 6:30 बजे मुझे जानकारी मिली कि राज्यपाल अभी राजभवन में ही हैं और पता चला कि अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।
यह निर्णय सिर्फ अजित पवार का है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खिलाफ है।
मैं आश्वस्त हूं कि एनसीपी का एक भी विधायक बीजेपी के साथ नहीं जाएगा।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More