IAS छोड़ राजनीति में आये शाह फैसल पर लगा PSA

0

कश्मीर में पूर्व आईएएस टॉपर और राजनेता शाह फैसल पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) लगा दिया गया है। जम्मू कश्मीर से ​आर्टिकल 370 हटाने के बाद कई नेताओं पर पीएसए लगाया गया है।

इन नेताओं में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मु​फ्ती, अली मोहम्मद सागर, सरताज मदनी, हिलाल लोन और नईम अख्तर शामिल हैं। पीएसए के तहत बिना ट्राइल किए कम से कम तीन महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है।

14 अगस्त से हिरासत में शाह-

पूर्व आईएएस टॉपर शाह फैसल पिछले साल 14 अगस्त से सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में है। बाद में उन्हें श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल में ट्रांसफर कर दिया गया था।

क्या है PSA-

PSA के तहत अगर सरकार को शक है कि कोई व्यक्ति पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा हैं या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं तो सरकार उसे हिरासत में ले सकती है।

इस कानून के तहत हिरासत में लिए गए व्यक्ति का मामला सरकार को एडवाइजरी बोर्ड के सामने भेजना होता है। बोर्ड को अपना सुझाव आठ हफ्तों में देना होता है।

अगर बोर्ड हिरासत को सही ठहराता है, तो सरकार शख्स को बिना ट्रायल के 2 साल तक हिरासत में रख सकती है। शुरुआत में इस कानून के तहत 16 साल से ज्यादा के नाबालिगों को भी हिरासत में लिया जा सकता था।

यह भी पढ़ें: भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : अमित शाह

यह भी पढ़ें: आतंकी संगठनों के निशाने पर मोदी, शाह और डोभाल!

 

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More