योगी जी… संभल कर जाएं इटावा, मौसम बहुत खराब है : अखिलेश

0

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh) यादव ने लखनऊ में मीडिया को सम्बोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन, सीबीआई की जांच को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं अवैध खनन घोटाले में सीबीआई की पूछताछ के लिए तैयार हूं। मुझे भी उनसे मिलने का मौका मिलेगा। मैं तो पहले से ही सीबीआई क्लब में हूं।

एक्सप्रेस वे होते हुए जाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुलायम सिंह यादव के गृह जनपद पर रविवार को दौरे पर है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि मौसम बहुत खराब है। कहा कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि योगी जी एक्सप्रेस वे से होते हुए जाएं। उन्हें भी पता चले सपा ने एक्सप्रेस वे बनाकर रास्ता कितना आसान और सुगम बना दिया है।

गठबंधन पर जल्द होगी बातचीत

अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया के एक कोने से चलकर दूसरे तक जा रहा उन्हें बधाई देता हूं। जिस बीमारी को लेकर वो जागरूकता फैला रहे हैं। हमारे मुल्क में भी जागरुकता होनी चाहिए। ब्रिटेन से निकलकर न्यूजीलैंड तक जा रहे हैं मैं उनको बधाई देता हूं। अखिलेश ने कहा कि गठबंधन के बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा। बहुत जल्दी आप लोगों को बुलाकर बातचीत की जाएगी। उत्तर प्रदेश और देश के लोग परिवर्तन चाहते हैं। किसान, नौजवान परिवर्तन चाहता है। व्यापारी परिवर्तन चाहता है। देश परिवर्तन चाहता है। समाजवादी पार्टी वही काम कर रही है। जो गणित बीजेपी ने सिखाया, हर प्रदेश में बीजेपी ने गठबंधन किया। जहां तक सीबीआई है और पॉलीटिकल पार्टी का सवाल है।

इटावा का मौसम खराब है

हम इस कोशिश में है कि सबसे अधिक सीटें हम जीते। हम गठबंधन कर सकते हैं और जनता के बीच जा सकते हैं। जिन्हें हमें रोकना है। उनके पास सीबीआई है। अगर सीबीआई जांच कर रही है तो जवाब तो हमें देना ही है और जब हम देंगे। जनता भाजपा से बदला लेने के लिए तैयार है। सीबीआई से मिलने का और उनसे बात करने का मौका मिलेगा। इटावा गए हैं योगी मौसम खराब है। सड़क से आएंगे तो अच्छा लगेगा। बेमौसम बारिश हो रही है। तो ऐसे में ऐसे में हवाई जहाज कैसे उड़ेगा। बिना आपके गठबंधन नहीं होगा। पहले कांग्रेस में सीबीआई से मिलने का मौका दिया था। अब भाजपा ने सीबीआई से मिलने का मौका दिया है। भाजपा ने राजनीतिक शिष्टाचार खत्म किया। हम समाजवादी लोग शिष्टाचार नहीं बदलेंगे। भाजपा जो संस्कृति छोड़ कर जा रही है। उसका उसे भी सामना करना पड़ेगा।

बीजेपी ने 5 हजार करोड़ प्रचार पर खर्च किया

अखिलेश जे कहा कि जो नौजवान किड जो साइकील लेकर निकले हैं। साइकिल से जागरूकता फैला रहे हैं। हमारे समाज में भी पार्किंशन से साथ और भी बीमारियां है।जो साइकिल चलाएगा उसका स्वास्थ्य और बेहतर होगा। मैं चाहूंगा किड उधर चले जाएं। उन्होंने कहा कि मैं तो एक कार्यक्रम में था। मुझे नहीं पता था। कोई पत्रकार मुझसे गठबन्धन के बारे में पूछेगा और टीवी पर दिखाया कि सीबीआई के लिए जवाब नहीं दिया। कांग्रेस ने एक बार सीबीआई कराई तो अब बीजेपी करा रही है। हम तैयार हैं जवाब देने के लिए। निष्पक्षता का आकलन आप कंरे। सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था सीबीआई के लिए योगी जी एक्सप्रेसवे से इटावा जाएं देखें। बीजेपी ने 5 हजार करोड़ प्रचार पर खर्च किया। गठबन्धन का समय भी पता लगेगा बुलाया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि 37 – 37 मत बोलो। हम तो सीबीआई के अंदर हैं। कम से कम बीजेपी ने अपना रंग दिखा दिया। हम अपना शिष्टाचार नहीं बदलेंगे। बहुत ज्यादा वक्त नहीं है गठबन्धन हो जाएगा।

विज्ञापन पर करोड़ो खर्च किया

अखिलेश ने बीजेपी नेतृत्व की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हमने एक्सप्रेसवे बनाया तो उन्होंने उसकी भी जांच करवाई। बीजेपी के पास जो है वह उसका इस्तेमाल कर रही है। उनके पास सीबीआई है, तो हमारे पास भेज रही है। सीबीआई का स्वागत है। उनके पास पैसे हैं, तो उन्होंने विज्ञापन में 5,000 करोड़ खर्च कर दिए। अभी यह सामने नहीं आया है कि किसको कितना मिला, लेकिन जब टीवी पर खबर देखते हैं तो समझ आता है कि किसको कितना मिला है।’

‘बीजेपी के पास सिर्फ 100 दिन हैं’

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी राजनीतिक शिष्टाचार भूल गई है। वह चाहती है सब उसी की तरह बर्ताव करें। मगर बीजेपी ध्यान रखे कि सीबीआई चुनाव नहीं जिताती है। बीजेपी के पास बस 100 दिन हैं, 100 दिन बाद उन्हें जनता के बीच जाना है। जनता तो इंतजार कर रही है कि कब उसे मौका मिले और वह बटन दबाकर बीजेपी को जवाब दे।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More