पीएम के कार्यक्रम से पहले सपा कार्यकर्ताओं को किया गया ‘नजरबंद’

0

पीएम  नरेद्र मोदी आज आगरा में  विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस से पहले समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया है। दरअसल, पीएम के कार्यक्रम से पहले ही विरोध किया जाने लगा था। सपा ने पीएम के आगरा कार्यक्रम का विरोध किए जाने का एलान किया था। साथ ही एनएसआईयू कार्यकर्ताओं ने दीवारों पर चौकीदार चोर और पीएम गो बैक लिखकर विरोध जताया था।

इसी के चलते पीएम का कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का बाधा न पहुंचे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाएं इसलिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जिसके बाद पुलिस ने एहतियातन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा कर नजर बंद कर लिया। इन कार्यकर्ताओं को आगरा के अलग-अलग थानों में नजर बंद किया गया है।

Also Read :  पीएम की रैली का विरोध, दीवारों पर लिखा चौकीदार चोर, पीएम गो बैक

वहीं सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश की जनता परेशान हैं। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमें नजर बंद कर दिया। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

 दीवारों पर लिखा था चौकीदार चोर

आगरा में जहां जहां पीएम मोदी के आगमन की होर्डिग लगी थी वहां वहां  एनएसआईयू कार्यकताओं ने आगरा में दीवारों  पर प्रधानमंत्री गो बैक और चौकीदार चोर के स्लोगन लिखा था।

आगरा में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के विरोध में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI ने आगरा में मोदी विरोध के नारे दीवारों पर  गो बैक मोदी के पोस्टर दीवारों पर चस्पा किया गया है। सभा स्थल पर लगे होर्डिंग्स पर लगाए गो बैक मोदी के पोस्टर।

पीएम के कार्यक्रम में काली चीजों पर पहले ही बैन किया जा चुका है। पीएम के कार्यक्रम में काली चीजें रिबन, काला कपड़ा आदि को बैन किया जा चुका है। ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का विरोध न हो।

आपको बता दें कि  लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आगरा में रैली के साथ यूपी में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। पीएम मोदी आगरा के कोठी मीना बाजार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बीच पीएम की सभा से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More