यूपी : ‘साथी’ बना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों का सहारा

लांच होने के साथ यह संबंधित सेक्टर के उद्यमियों में हिट

0
लखनऊ : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग द्वारा जारी ऐप ‘साथी’ Saathi उद्यमियों के लिए एक नया सहारा बना है। 14 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर इसे लांच किया।

हिट हो गया

लांच होने के साथ Saathi संबंधित सेक्टर के उद्यमियों में हिट हो गया। औसतन हर रोज इस पर उद्यमियों की करीब 2500 इन्क्वारीज आ रही हैं। पूछताछ करने वालों में सर्वाधिक संख्या बैंक और पूंजी के संबंध में है।

इसके बाद अनुमति, अनापत्ति प्रमाणपत्र एनओसी, श्रमिक, बकाया भुगतान, जीएसटी और अन्य करों के रिफंड, बकाया भुगतान, कच्चे माल की कमी या अनुपलब्धता और निर्यात आदि से संबंधित है। वैसे तो ये समस्याएं हर जिलों से आ रहीं हैं, पर लखनऊ, गौतमबुद्घ नगर, कानपुर नगर ,वाराणसी, बरेली, गोरखपुर और अलीगढ़ जैसे जिले जहां ऐसी इकाईयां सर्वाधिक हैं, पूछताछ भी वहीं से सर्वाधिक आ रही है।

हर जिले के कुछ खास उत्पाद होते हैं

मालूम हो कि उप्र में कुटीर उद्योगों की बेहद संपन्न परंपरा रही है। यही वजह है कि हर जिले के कुछ खास उत्पाद होते रहे हैं। इनसे जुड़ी इकाईयां एमएसएमई की श्रेणी में ही आते हैं। करीब 20 जिले (वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर, फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर, सिद्घार्थनगर आदि) तो ऐसे हैं जिनके उत्पाद खुद में ब्रांड हैं। इनके समेत अन्य जिलों के खास उत्पादों को गुणवत्ता और दाम में बाजार में प्रतिस्पर्द्धी बनाने के लिए सरकार ने करीब ढ़ाई साल पहले एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना लांच की। मंशा थी कि इन इकाईयों के जरिए स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिले।

लाखों मजदूर लौट आये हैं

उप्र के उत्पाद देश और दुनिया में ब्रांड उप्र के नाम से जाने जाते हैं। इस बीच कोरोना के संकट के कारण लॉकडाउन हुआ तो लाखों की संख्या में प्रदेश के प्रवासी श्रमिक और कामगार अपने घर लौट आए। लौटने वालों में अधिकांश की किसी ने किसी हुनर में दक्षता है। सरकार ने खुद के लिए इसे अवसर माना और प्रवासी श्रमिकों के हुनर के जरिए प्रदेश को देश का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने को प्रतिबद्ध है। ऐसा तभी होगा जब इस श्रेणी के उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनका हल किया जाय।

आठ लाख उद्यमियों को मिलेगी पूंजी

सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत भी है। पूंजी की सबसे प्रमुख समस्या के हल के लिए अभी पिछले दिनों सरकार ने एक ऑनलाइन लोन मेला आयोजित किया था। इसमें करीब 5700 उद्यमियों को दो हजार करोड़ से अधिक का लोन दिया गया था। जून, जुलाई और अगस्त के पहले हफ्ते में भी इसी तरह के बड़े मेले आयोजित किए जाएंगे। अनुमान है कि इनमें आठ से नौ लाख उद्यमियों की पूंजी की समस्या का हल हो जाएगा। ऐप को लांच करने का मकसद भी उद्यमियों की समस्याओं को यथा शीघ्र हल करना है, ताकि वे सरकार की मंशा के अनुरूप उप्र को देश का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने में अपना योगदान दे सकें।

मददगार है Saathi

एमएसएमई के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने बताया, “लॉन्चिंग के करीब दस दिन बाद ही साथी Saathi की उपयोगिता साबित होने लगी है। इसमें आने वाली समस्याओं के लिए विभागवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। आने के साथ ही समस्याएं उनको भेज दी जाती हैं। उनके हल के लिए उनके द्वारा क्या किया जा रहा है, उसकी शासन स्तर से लगातार निगरानी की जाती है। मसलन अगर किसी उद्यमी की बैंक से समस्या है तो हम बैंक से बात करते हैं। सरकार पर देनदारी हो या जीएसटी का रिफंड या अन्य समस्या सबके हल में यह Saathi से मदद मिल रही है।”

यह भी पढ़ें: 2 महीने बाद उड़ान सेवा शुरू, लखनऊ से अहमदाबाद के लिए इंडिगो ने भरी उड़ान

यह भी पढ़ें: हवाई सफर के लिए ये होंगे नए नियम, जानें प्लेन में क्या मिलेगा-क्या नहीं

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More