आइसोलेशन के दौरान आरजे मंत्रा ने लॉन्च किया ऑडियो सीरीज

मंत्रा और मिशिका द्वारा निर्देशित और लिखित यह कहानी दो प्रेमियों की है, जिनका नाम शीनू और पोपी है

0

अभिनेता व आरजे मंत्रा ने अपने पॉडकास्ट एमएनएम टॉकीज पर एक दैनिक ऑडियो सीरीज ‘Love in the time of Corona’ लॉन्च किया है। इसका टैगलाइन है, ‘Divided by Quarantine, United by Cellphone’।

मंत्रा और मिशिका द्वारा निर्देशित और लिखित यह कहानी दो प्रेमियों की है, जिनका नाम शीनू और पोपी है। दोनों ही देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण अलग-अलग शहरों में फंस गए।

RJ Mantra का ऑडियो सीरीज-

वहीं कहानी में बताया गया है कि सामने बैठकर हाथों को पकड़ने पर जो गर्माहट महसूस होती है, उसकी जगह 4जी, वाईफाई, वीडियो कॉल कुछ भी नहीं ले सकते हैं। इस बारे में मंत्रा ने कहा, ‘वक्त चाहे जैसा भी हो, माध्यम कोई भी हो, प्यार हमेशा एक रास्ता ढूंढ लेता है।’

पूरे देश में Lockdown-

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। इसके चलते लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में टीवी और सोशल मीडिया के अलावा पॉडकास्ट भी लोगों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: क्या है Corona से निपटने का सिंगापुर मॉडल

यह भी पढ़ें: Work From Home: रेडियो जॉकी घर से कर रहे हैं शोज

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More