आतंकवादी कसाब का जारी कर दिया जाति-निवास प्रमाण पत्र!

0

यूपी के औरैया से चौका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, औरैया जिले से मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब का कथित तौर पर निवास और जाति प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। मामला सामने आने के बाद संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।

तो दूसरी तरफ आतंकी अजमल कसाब की जाति और निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदक के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

सरकार की सक्रियता पर सवालिया निशान

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, ये मामला औरेया के बिधूना तहसील का है। कसाब के जाति और निवास प्रमाण पत्र 21 अक्टूबर 2018 की तारीख लिखी है। जबकि उसका जन्मस्थान अंबेडकरनगर गांव दर्शाया गया है। इस घटना से यूपी सरकार की सक्रियता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। मामले के बाद इस बात का खुलासा हो गया कि यूपी के सरकारी दफ्तरों में चंद रुपये देकर कोई भी किसी का फर्जी सर्टिफिकेट बनवा सकता है। बता दें कि आतंकी अजमल कसाब को 26/11आतंकी हमले में जिंदा पकड़ा गया था।

मुंबई में आतंकी हमले में पकड़ा गया था अजमल

2008 में मुंबई हमले के दौरान अजमल आमिर कसाब को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तुकाराम ने जिंदा पकड़ लिया था। कसाब ने अपने आपको छुड़ाने के लिए इंस्पेक्टर तुकाराम को गोली भी मार दी थी। खून से लथपथ तुकाराम ने कसाब को नहीं छोड़ा था।

बाद में वे कसाब की मारी गई गोली से शहीद हो गए थे। जिस स्थान पर कसाब पकड़ा गया था वहां अब उनकी मूर्ति लगाई गई है। 26/11 हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब को 22 नवंबर 2012 को पुणे के यरवदा जेल में फांसी दे दी गई। अजमल कसाब को ‘ऑपरेशन बुद्धा स्‍माइल’ के तहत फांसी दी गई थी। मौत की सजा के बाद उसे जेल में ही दफन कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More