लाल किला हिंसा मामले में एक लाख का इनामी गुरजोत सिंह गिरफ्तार

लाल किला हिंसा मामले का आरोपी है गुरजोत सिंह

0

दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में एक लाख के इनामी गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल ने एक लाख के इनामी गुरजोत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया. लाल किला हिंसा मामले में लाल किले पर निशान साहिब का झंडा फहराने के आरोप में गुरजोत सिंह को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत, 3 घायल

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. कुछ किसान लाल किले तक पहुंच गए थे और जमकर उत्पात मचाया था. लाल किले पर किसानों ने निशान साहिब फहरा दिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कई के खिलाफ मामले दर्ज किए थे. कई को गिरफ्तार किया गया था और कई फरार चल रहे थे.

लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी गुरजोत सिंह भी फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में संलिप्त दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह, हर एक  पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह के सिर पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

गुरजोत सिंह पर था एक लाख का इनाम

दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में एक लाख के इनामी गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक लाख के इनामी गुरजोत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया. गुरजोत को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम उसे लेकर दिल्ली आई है. दिल्ली पुलिस 26 जनवरी से ही गुरजोत सिंह की तलाश में थी.

लाल किला हिंसा मामला

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में दीप सिद्धू और अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस  ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. इससे पहले 17 मई को 3,224 पन्नों का आरोप-पत्र दायर किया था और सिद्धू समेत 16 आरोपियों के खिलाफ मामला चलाने का अनुरोध किया था. हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता सिद्धू को 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.पुलिस ने उस पर लाल किले में हंगामे को भड़काने का भी आरोप लगाया  था…26 जनवरी के लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इससे पहले, पिछले माह चार्जशीट दाखिल की थी. तीस हजारी कोर्ट में दाखिल की गई इस चार्जशीट में दीप सिद्धू समेत करीब 16 लोगो को आरोपी बनाया गया था.पुलिस ने लालकिला परिसर में तोड़फोड़ किए जाने की घटना को ‘‘राष्ट्र विरोधी गतिविधि” करार दिया था. ‘

ये भी पढ़ें-एसी के ज्यादा बिल से हैं परेशान, तो अपनाएं ये तरीके…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More