हमारे किसान मर रहे, पीएम बोल रहे, चलो योग करें: राहुल गांधी

0

कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में बोलते हुए राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने पीएम मोदी और अमित शाह को निशाने पर लेते हुए संघ व बीजेपी की तुलना कौरवों से की। राहुल ने कांग्रेस की तुलना पांडवों से करते हुए कहा है कि एक तरफ वे (बीजेपी) ताकत के नशे में सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं और हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने बैंकिंग घोटाले, एग्जाम घोटाले, किसानों की आत्महत्या पर पीएम मोदी को घेरते हुए अमित शाह पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा कि उन लोगों ने एक हत्या आरोपी को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बना लिया।

राहुल ने अपने संबोधन की शुरुआत महाभारत के उदाहरण से की। राहुल गांधी ने कहा, हजारों साल पहले एक बड़ा युद्ध लड़ा गया। कुरुक्षेत्र का युद्ध। कौरव शक्तिशाली थे। ताकत के नशे में थे। उन्हें लगता था कि वह महान हैं। पांडव उदार थे। ज्यादा नहीं बोलते थे। पांच भाई थे, जिन्होंने हाल में सबकुछ खो दिया था। लेकिन कौरवों के इतर उन्होंने सच्चाई की लड़ाई लड़ी। राहुल ने कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह ही ताकत के लिए लड़ने के लिए बनी हैं। पांडवों की तरह कांग्रेस सच्चाई के लिए लड़ने के लिए बनी है।’

‘नीरव मोदी-ललित मोदी-नरेंद्र मोदी सब एकनाम’

राहुल गांधी ने देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और क्रिकेट में सट्टेबाजी के आरोपी ललित मोदी के उपनाम और पीएम मोदी के उपनाम को लेकर तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा कि एक नीरव मोदी है, जिसने सबसे बड़ी चोरी की। ललित मोदी जिसने फिक्सिंग की। राहुल ने कहा कि मोदी नाम करप्शन का प्रतीक बन गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी ने मोदी को 33000 करोड़ रुपये दिए, रिटर्न में मोदी ने मोदी को पैसे दिए और मोदी ने चुनाव जीत लिया।’

‘नीरव-ललित को गाड़ी में बिठा चल दिए पीएम मोदी’

राहुल गांधी ने नीरव मोदी और ललित मोदी के देश के भागने को लेकर भी पीएम मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा कि चार साल पहले युवाओं ने मोदी पर भरोसा जताया। युवाओं ने मोदी की गाड़ी को धक्का दिया। मोदी जी की गाड़ी में एक तरफ नीरव मोदी और एक तरफ ललित मोदी। मोदी जी युवाओं को छोड़कर उन्हें लेकर आगे निकल गए। राहुल गांधी ने राफेल डील पर सवाल उठाते हुए अमित शाह के बेटे की संपत्ति बढ़ने पर भी तंज कसा।

‘जब हमारे नेता ब्रिटिशों की जेल में थे तो उनके नेता अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे’

राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा कि ‘हत्या के आरोपी को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया। लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऐसा स्वीकार नहीं किया जा सकता। हम गहराई से समझते हैं कि कांग्रेस पार्टी का संगठन सच्चाई का संगठन है। कांग्रेस से भारत को काफी उम्मीदें हैं। बीजेपी एक संगठन की आवाज है, कांग्रेस देश की आवाज है। गांधी जी ने 50 साल जेल में बिताए और भारत के लिए जान दी। भारत कभी नहीं भूल सकता कि जब हमारे नेता ब्रिटिश जेलों की जमीन पर सो रहे थे तो उनके नेता सावरकर ब्रिटिशों को खत लिखकर माफी मांग रहे थे।’ राहुल ने कहा कि ‘देश के हर कोने की जमीन हमारे कार्यकर्ताओं के खून से रंगी है। हमारे 16 हजार वर्कर केवल पंजाब में मारे गए। इस देश के हर राज्य में ऐसे कार्यकर्ताओं की लिस्ट है जो देश के लिए मारे गए। इस देश की मिट्टी हमारे कार्यकर्ताओं के खून से रंगी हुई है।’

राहुल ने गलतियां स्वीकार कर संगठन को दिया कड़ा संदेश

राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने न केवल बीजेपी, आरएसएस पर हमला बोला बल्कि अपनी पार्टी की गलतियां भी स्वीकार कीं। साथ ही राहुल ने पार्टी संगठन को भी एकजुट रहने की बात कर बदलाव के कड़े संदेश भी दिए। राहुल गांधी ने कहा, ‘पिछली सरकार के कुछ साल में हमने देश के लोगों की भावना का सम्मान नहीं किया। इसकी सजा लोगों ने हमें दी। कुरुक्षेत्र की लड़ाई सच्चाई के लिए हुई थी। आज हजारों साल बाद भी यही सवाल है कि क्या भारत झूठ का साथ देगा या सच का।’

Also Read : चुनाव में जनता से किए वादे भूल गई मोदी सरकार : मनमोहम सिंह

राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा कि पीछे जो हमारे कार्यकर्ता बैठे हैं, उनमें ऊर्जा है, देश को बदलने की शक्ति है। मगर उनके बीच में और हमारे नेताओं के बीच में एक दीवार खड़ी है। मेरा पहला काम उस दीवार को तोड़ने का होगा। गुस्से से नहीं प्यार से। जो हमारे सीनियर नेता हैं उनकी इज्जत रखकर उनसे प्यार कर हम यह दीवार तोड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अभी जो भी आपसी लड़ाई है चुनाव बाद लड़ेंगे, पहले पार्टी के लिए काम करेंगे।

‘पैराशूट नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट’

राहुल गांधी ने संगठन में बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि पैराशूट नेताओं को नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेगा। राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं और राजनीतिक सिस्टम के बीच एक दीवार है जिसे प्रेम से गिराना है। अगर हिंदुस्तान को बदलना है तो हर जाति और धर्म के लड़कों और लड़कियों को बदलना होगा। आप ही बदल सकते हो और कोई नहीं बदल सकता है। आपके बिना और आपकी शक्ति के बिना देश को बदला नहीं जा सकता। इसीलिए यह स्टेज मैंने आपके लिए खाली किया है।’

हमारे किसान मर रहे, पीएम बोल रहे, चलो योग करें: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज भ्रष्टों का बोलबाला है। आज का य़ुवा कहता है कि मैं कुछ नहीं करता हूं। एक तरफ तेजी से बढ़ती हमारी अर्थव्यवस्था है और दूसरी तरफ करोड़ों युवाओं के पास रोजगार नहीं है। यह हिंदुस्तान की सच्चाई है। किसी भी बाजार में जाइए और किसी फैंसी प्रॉडक्ट को देखिए, सब मेड इन चाइना। चीन हर जगह है। हमारे बाजार, डोकलाम, बर्मा, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका हर जगह। राहुल ने पीएम मोदी पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सच स्वीकारने की जगह आभासी दुनिया की सैर करा रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक, योग परेड की बात करते हैं। हमारे किसान मर रहे हैं, पीएम कहते हैं कि चलो इंडिया गेट के सामने योग करते हैं।

राहुल गांधी ने लगे हाथ वित्त मंत्री जेटली पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा कि आप 33000 करोड़ रुपये बैंक से चुराइए और बीजेपी सरकार आपको बचाएगी। वित्त मंत्री शांत रहेंगे क्योंकि वह और उनकी बेटी ऐसे लोगों के लिए काम करती हैं। अच्छे दिन, स्वच्छ भारत और 15 लाख रुपये आपके बैंक खाते में जैसे काल्पनिक दिन में आपको जीना पड़ रहा है।

‘संघ भेदभाव आधारित, मुसलमान, आदिवासी, दलित विरोधी’

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में लगातार संघ पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा कि संघ भेदभाव पर आधारित है। वह आदिवासियों से कहते हैं कि जंगल आपका नहीं है। वह करोड़ों मुसलमानों से कहते हैं कि पाकिस्तान से चले जाओ। वह नॉर्थ ईस्ट के लोगों से कहते हैं आपका खाना पसंद नहीं। वह तमिल लोगों से कहते हैं कि आपकी भाषा पसंद नहीं। वह उना में दलित युवाओं को पीटते हैं। राहुल गांधी ने भीमराव आंबेडकर के साथ हुए अन्याय का जिक्र करते हुए कहा कि संघ की विचारधारा इन चीजों का समर्थन करती है।

नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More