सीएम योगी का शिक्षा प्लान: अब मॉडल स्कूल में पढेंगे किसानों के बच्चें

0

प्रदेश में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अब परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। इसी क्रम में सूबे के फतेहपुर जिले में भी हर ब्लॉक से दो विद्यालयों को गुजरात मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें एक हिदी मीडियम और एक इंग्लिश मीडियम विद्यालय शामिल होगा। बता दें मॉडल विद्यालयों में सुरक्षाकर्मी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व योग्य शिक्षकों की तैनाती भीं होंगी।

26 विद्यालयों का हुआ चयन 

जिले में मौजूदा समय में 1903 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे है, जिनमें 26 विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए चयनित किया गया है। यहां अन्य स्कूलों कि अपेक्षा अधिक गुणवत्तापूर्ण पढाई कराने की सरकार कि तैयारी है। जिससे यह विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।

प्रत्येक मॉडल विद्यालय के लिए 23 लाख 80 हज़ार की धनराशि खर्च का निर्धारण किया गया है। इससे अवस्थापना कार्य, डिजिटल क्लास, मैथ, साइंस लैब, फर्नीचर, पेयजल व्यवस्था, बिजली आपूर्ति व अन्य तमाम सुविधाएं बेहतर की जाएंगी।

अन्य विद्यालय हों उत्प्रेरित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक निदेशक की तरफ से प्रत्येक विकासखंड में एक अंग्रेजी माध्यम और एक हिंदी माध्यम का विद्यालय मॉडल के रूप में विकसित करने का आदेश आया है। जिसमें विद्यालय की आधारभूत संरचना में बेहतर सुधार, अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

मॉडल विद्यालय बनने से उस ब्लॉक के अन्य विद्यालय उत्प्रेरित हों और विद्यालय में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का विकास हो। साथ ही समझ और ज्ञानात्मक क्षमता में भी विकास हो। मॉडल विद्यालय का चयन आधारभूत संरचना, छात्र संख्या अधिक हो और स्टाफ की संख्या पर्याप्त होने के आधार पर किया गया है।

ये भी पढ़ें: क्या बैंकों के विलय से होगा नुकसान? सरकार कर चुकी है ऐलान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More