प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां पूरी, अब मेहमानों का इंतजार

0

 प्रवासी भारतीय सम्मेलन (conference) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस सज धजकर तैयार हो गया है। मेहमानों के ठहरने के लिए बनाए गए टेंट सिटी की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन के प्रबंधन का जिम्मा अब विदेश मंत्रालय की टीम ने संभाल लिया है।

प्रवासी भारतीयों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए टीएफसी, मिनी स्टेडियम व टेंट सिटी के आसपास के इलाकों को चमका दिया गया है। सुबह से शाम तक अफसरों का कारवां तैयारियों को परख रहा है।

pravasi sammelan

रविवार से शुरू होगा प्रवासियों के आने का सिलसिला

रविवार से प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 21 जनवरी की सुबह टेंट सिटी के सभी टेंट भर जाएंगे। वीडीए वीसी राजेश मुताबिक टेंट सिटी में 1480 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। इसमें 50 विला, 45 विलेज कॉटेज बनाए गए हैं।

pravasi sammelan

टेंट सिटी को पूरी तरह से बनारस की थीम पर तैयार किया गया है। बनारस के प्रसिद्ध घाटों के अलावा सारनाथ, मंदिर और संगीत घरानों की छाप टेंट सिटी में नजर आएगी। प्रवासियों के लिए खासतौर से सेल्फी प्वांइट बनाए गए हैं ताकि वो अपने साथ बनारस की यादों को सहेज सकें।

pravasi sammelan

सूटबूट वाले पुलिसकर्मी तैनात

टेंट सिटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाहर जहां अर्धसैनिक बलों और पीएसी की तैनाती की गई है तो वहीं अंदर सूटबूट में पुलिसवाले प्रवासी मेहमानों का स्वागत करते नजर आएंगे। इन पुलिसकर्मियों को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देजनर खासतौर से ट्रेंड किया गया है।

यही नहीं टेंट सिटी के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी के मुताबिक टेंट सिटी में 145 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा टेंट सिटी में हाईटेक कंट्रोल रुम भी खुल गया है जहां एक दर्जन मॉनिटर लगाए गए हैं। सुरक्षता के तहत आठ एसपी और 19 एएसपी के नेतृत्व में पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, पैराम मिलेट्री के जवान मुस्तैद रहेंगे। टेंट सिटी में घूमने के लिए 30 ई-रिक्शा चलाए जाएंगे।

( रिपोर्ट-  आशुतोष सिंह, वाराणसी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More