प्रयागराज : पीएम मोदी ने दिव्यांगों में बांटे 27 हजार उपकरण, बना विश्व रिकॉर्ड

देश में इस तरह का यह सबसे बड़ा वितरण शिविर आयोजित किया गया है।

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित विशाल शिविर में राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्‍ठ नागरिकों को तथा दिव्‍यांगों के लिए उपकरण सहायता योजना के तहत सहायता उपकरण वितरित किए। देश में इस तरह का यह सबसे बड़ा वितरण शिविर आयोजित किया गया है।

पवित्र संगम के निकट ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में इस कार्यक्रम का अयोजन किया गया था। प्रधानमंत्री यहां लगभग 27 हजार वृद्धजनों और दिव्यांगों को सहायता उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया।

वृद्धजनों और दिव्यांगों की सहायता के लिये यहां बड़ी संख्या में स्काउट गाइड, स्कूली छात्रों और शिक्षकों सहित स्वयंसेवकों को तैनात किए गए। प्रधानमंत्री यहां मौजूद चुनिंदा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

एक दिन के इस अनूठे कुंभ में एक साथ इतने लोगों को सहायता उपकरण बांटे जाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना। वर्ल्ड रिकॉर्ड की परख कर उसका सर्टिफिकेट देने के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ पर पीएम मोदी से अपील

यह भी पढ़ें: Defense Expo 2020 में बोले पीएम मोदी- यूपी बनेगा डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग का सबसे बड़ा हब

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More