प्रयागराज : पूर्व सांसद अतीक अहमद के ठिकानों पर CBI ने मारा छापा

0

गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के प्रयागराज स्थित आवास और कार्यालय पर भारी मात्रा में पीएसी और पुलिस बल में पहुंच कर दबिश दी है। सपा के पूर्व सांसद रहे अतीक के आवास पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। इस दौरान किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की इजाजत नही है।

आरपीएफ और पुलिस टीम भी मौजूद-

मामला सपा के पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद से जुड़ा हुआ है, बार बार एक जेल से दूसरी जेल बदलने के बाद अब उसके ठिकानों पर भी पुलिस की नजर है। दरअसल बुधवार को अतीक अहमद के घर सीबीआई का छापा पड़ा है। सुबह से ही सीबीआई की टीम अतीक अहमद के चकिया वाले घर पहुंची और छापा मारा। छापे के दौरान उनके घर के बाहर भारी संख्या में रेपिड एक्शन फोर्स के गार्ड नजर आये।

मौके पर पीएसी और स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। बता दें कि अतीक अहमद गुजरात जेल में बंद हैं। सीबीआई ने अतीक अहमद और उनके करीबी जफरुल्लाह के खिलाफ अपहरण और फिरौती के एक मामले में चार्जशीट दायर की थी।

गौरतलब है कि पिछले साल देवरिया जेल में लखनऊ के कारोबारी मोहित अग्रवाल को पीटने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ जांच का आदेश दिया है। इस मामले में अतीक और उसका बेटा उमर नामजद हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज नहीं अब अहमदाबाद की जेल में मिलेगा अतीक अहमद

यह भी पढ़ें: मुश्किल में बाहुबली अतीक,प्रॉपर्टी डीलर अपहरण कांड में CBI में केस दर्ज

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More