‘जनता करेगी मजबूत और मजबूर सरकार के बीच चुनाव’

0

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडे़कर ने रविवार को कोलकाता में आयोजित ममता बनर्जी की रैली में शामिल नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में अराजकता फैल जाएगी। जावडे़कर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव ‘मजबूत सरकार या मजबूर सरकार’ जैसे मुद्दों पर लड़ा जाएगा।

जावड़ेकर ने रविवार को पुणे में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘कोलकाता में शनिवार को हुई रैली में मौजूद विपक्षी दलों को ध्यान से देखने पर यह साफ होता है कि ये सभी दल नरेंद्र मोदी को हटाना चाहते हैं लेकिन इनके पास विकल्प कौन है?’ उन्होंने कहा, ‘सभी दल विकल्प नहीं दे सकते, ऐसे में मोदी के नहीं रहने पर देश में अराजकता की स्थिति होगी।’

लोग मजबूत और मजबूर सरकार के बीच चुनाव करेंगे

इंद्र कुमार गुजराल, चंद्रशेखर और एचडी देवेगौड़ा की गठबंधन सरकारों का हवाला देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि लोगों ने कमजोर सरकारों को झेला है, जबकि दूसरी तरफ जनता मोदी की अगुवाई वाली मजबूत सरकार के फायदे देख चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इसलिए लोग मजबूत और मजबूर सरकार के बीच चुनाव करेंगे।’

Also Read : मायावती पर भाजपा विधायक की अभद्र टिप्पणी का अखिलेश ने दिया करारा जवाब

जावडे़कर ने कहा कि कोलकाता रैली से विपक्षी दलों की घबराहट दिखती है क्योंकि वह घोषणापत्र या न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए कोई समिति नहीं बना पाए बल्कि उन्होंने ईवीएम पर एक पैनल बनाया। उन्होंने कहा, ‘इससे पता चलता है कि वह अपनी संभावित हार के लिए पहले से ही बहाना ढूंढ रहे हैं, इससे उनकी घबराहट दिखी।’

विपक्षी दल मजबूर सरकार चाहते हैं

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि वे भ्रष्टाचार कर सकें। उन्होंने कहा, ‘लोग मोदी सरकार जैसी मजबूत सरकार चाहते हैं जो व्यवस्था से भ्रष्टाचार का सफाया कर रही है और उसमें लिप्त लोगों को नहीं बख्श रही है।’ केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि बीजेपी 2019 के चुनाव में 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी और उसका वोट शेयर भी बढ़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More