पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसाई लाठियां, वीडियो वायरल

0

झारखंड की राजधानी  रांची में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा जमकर लाठियां बरसाई गई. यह महिलाएं अपनी मांगों को लेकर पिछले 40 दिनों से प्रदर्शन कर रही थी और 13 दिनों से भूख हड़ताल पर थीं. बता दें पुलिस द्वारा यह बर्बरता राजभवन के समीप की गई जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बिना महिला पुलिसकर्मी के पुलिस वाले भांज रहे लाठियां 

आपको बताते चलें कि यदि वीडियो ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों पर लाठी भांज रही पुलिस के साथ एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं है. इसके बावजूद पुलिसकर्मी महिलाओं पर बर्बरता से लाठियां बरसा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :  भारत आकर पढ़ाई करने वाले अमेरिकी छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी, ये शहर हैं पहली पसंद

प्रदर्शनकारी कार्यकर्तियों की ये हैं मांगें ?

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. तब तक सेविकाओं को 18,000 रुपये और सहायकों को 9,000 रुपये का भुगतान किया जाना चाहिए.
  • मिनी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ उसी तरह से व्यवहार किया जाना चाहिए, जिस तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ किया जाता है.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमोशन देते समय उम्र सीमा की बाध्यता को खत्म करना.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट मिलनी चाहिए
  • बिहार सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 65 साल कर दी है, ऐसा ही झारखंड में भी होना चाहिए. रिटायरमेंट के वक्त सेविकाओं को 5 लाख रुपये और सहायकों को 3 लाख रुपये मिलने चाहिए.

कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला 

आपको बताते चलें कि पुलिस  द्वारा आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करने को लेकर  कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More