पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल की UAE में भी धूम

0

नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की। इस मौके पर पूरे देश के लोगों में भारी उत्साह दिखा। इतना ही नहीं विदेश में भी इस खास मौके की धूम रहीं।

मोदी के प्रधानमंत्री के शपथ लेने के अवसर पर आबूधाबी की मशहूर एडनोक इमारत में शानदार रौशनी की गई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आबूधाबी के युवराज को गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए दिखाया गया।

साथ ही दोनों देशों के राष्‍ट्रध्‍वज भी दिखाई दिये। संयुक्त अरब अमीरात ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कार्यकाल पर दोस्ती का मजबूत संदेश दिया।

संयुक्‍त अरब अमारात में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने बताया कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों का स्‍वर्ण काल है। दोनों नेताओं के बीच जो विशेष घनिष्‍टता है उससे संबंधों को अभूतपूर्व बढ़ावा मिलेगा।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में सूर्यास्‍त से पहले भव्‍य समारोह में मोदी और सत्‍तावन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं। बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी के साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

यह भी पढ़ें: मोदी शपथ ग्रहण समारोह : 6,000 मेहमानों के लिए चाय-समोसे से लेकर राजभोग का खास इंतजाम

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More