PM मोदी ने सिविल सेवा के ट्रेनी अफसरों से कहा, ‘दिखास और छपास के रोग से रहें दूर’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया से मसूरी एकेडमी के प्रशिक्षु सिविल सेवा के अफसरों को वर्चुअल माध्यम से संबोधन के दौरान कई नसीहतें दीं। उन्होंने फाइलों से निकलकर कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया तो यह भी कहा कि वे हमेशा दिखावे और छपास जैसे रोग से दूर रहें। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्रेनी अफसरों से कहा, “मैं जब नौजवान राजनीतिक साथी जो हमारे विधायक है, हमारे सांसद हैं, उनसे से मिलता हूं तो मैं बातों-बातों में जरूर कहता हूं कि ‘दिखास’ और ‘छपास’ ये दो रोग से दूर रहिएगा। मैं आपको भी यही कहूंगा कि टीवी पर दिखना और अखबार में छपना, ये दिखास और छपास का रोग जिसे लगा, वो लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पाएंगे, जो लेकर आप सिविल सेवा में आए हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अफसरों को फील्ड पोस्टिंग के दौरान, कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा, “हम ये भी देखते हैं कि अफसरों की पहचान इस बात से बनती है कि वो अतिरिक्त क्या कर रहा है, जो चलता रहा है, उसमें अलग क्या कर रहे है। आप भी फील्ड में, फाइलों से बाहर निकलकर के, रुटीन से अलग हटकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए, लोगों के लिए जो भी करेंगे उसका प्रभाव अलग होगा, उसका परिणाम अलग होगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने उदाहरण के तौर पर, आप जिन जिलों में, ब्लॉक में काम करेंगे, वहां कई ऐसी चीजें होंगी, कई ऐसे प्रोडक्ट होंगे, जिनमें एक ग्लोबल पोटेंशियल होगा। लेकिन उन प्रोडक्ट्स को, उन आर्ट्स को, उनके आर्टिस्ट को ग्लोबल होने के लिए लोकल सपोर्ट की जरूरत है। ये सपोर्ट आपको ही करना होगा। ये विजन आपको ही देना होगा।

यह भी पढ़ें: अगर भगवान भी सीएम बन जाए, तो वह भी सबको सरकारी नौकरी नहीं दे सकते…

यह भी पढ़ें: बिहार में टूटा पप्पू यादव का चुनावी मंच, दाहिने हाथ की हड्डी टूटी

यह भी पढ़ें: झगड़े की सूचना पर पहुंचे दरोगा के सीने में मामा ने घोंपा चाकू, हालत गंभीर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More